
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । थरियांव थाना क्षेत्र की कस्बा निवासी एक छात्रा बीते नौ सितंबर को आधार कार्ड सही कराने गई थी जहां से वह गायब हुई। छात्रा की मां ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी जिसमें एक युवक को मेरठ से किशोरी के साथ गिरफ्तार कर पुलिस ने पूर्व में जेल भेजा था। किशोरी को अगवा करने के मामले में पुलिस ने सहयोगी आरोपी हैदर पुत्र शमसेर अली निवासी दिहुली को छः माह बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा है।मुख्य आरोपित साकिब अहमद पुत्र अफसर अहमद निवासी थरियांव को पुलिस ने पहले ही जेल भेजा दिया था।
पीड़िता की मां ने थाने में तीन युवकों पर अगवा करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बरामद किशोरी ने पुलिस को अपने बयान में बताया था कि तीन युवकों ने अगवा किया था। कई दिनों तक एक युवक ने बंधक बनाकर दुष्कर्म किया था। पुलिस ने सहयोगी युवक हैदर अली को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपित हैदर अली के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य मुकदमे थाने में दर्ज हैं। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि अपहरण की घटना का सहयोगी आरोपी फरार चल रहा था मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।