फतेहपुर: मछली कारोबारी के गुर्गों ने मछुआरों को पीटा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

किशनपुर, फतेहपुर । थाना क्षेत्र के महावतपुर असहट गांव में शनिवार की सुबह मछली कारोबारी के गुर्गों ने मछुआरों की बेरहमी से पीट दिया। गुस्साए ग्रामीण सैकड़ों की तादाद में थाने पहुंचे और जमकर हंगामा काटा। बता दें कि शनिवार की सुबह असहट गांव निवासी भैयालाल को मछली चोरी का झूठा आरोप लगाकर मछली कारोबारी के गुर्गे सर्वेश निषाद व तीन अन्य अज्ञात लोगों ने गाली गलौज शुरू कर दी। गाली गलौज करने का विरोध करने पर मछली कारोबारी के गुर्गों ने मछुआरे को बेरहमी से पीट गया।

युवक को बचाने पहुंचे उसके बड़े भाई के साथ भी दबंगों ने मारपीट की। मामले की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। वह महिलाओं समेत सैकड़ों की तादाद में थाने पहुंच गए। थाने पहुंचे ग्रामीणों ने थाना गेट के सामने बैठकर जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया और आरोपियों पर कार्यवाही की मांग करने लगे।

कुछ देर बाद थानाध्यक्ष ने कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। तब जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। मामले को लेकर किशनपुर थानाध्यक्ष जेपी शाही ने बताया कि दी गई तहरीर के आधार पर एक नामजद समेत तीन लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक