फ़तेहपुर : हाईप्रोफाइल धर्म परिवर्तन का रैकेट भेजा गया जेल, मिशनरी के 26 सूरमा गिरफ्तार

भास्कर ब्यूरो

फ़तेहपुर । उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जनपद में धर्म परिवर्तन के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे। जनपद में कुछ ही महीनो में कई धर्म परिवर्तन के मामले प्रकाश में आ चुके हैं जिनमे हिंदू युवतियों को बरगलाकर मुस्लिम युवकों ने धर्म परिवर्तन कराया। इन मामलों में एफआईआर भी दर्ज हुई हैं।

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने काटा हंगामा

ऐसा ही एक मामला कोतवाली व शहर क्षेत्र का प्रकाश में आया है जहां हरिहरगंज क्षेत्र में एक चर्च में धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा था। बड़े पैमाने पर हो रहे धर्म परिवर्तन को चालीस दिन की पूजा का नाम दिया जा रहा है। बता दें कि हरिहरगंज मोहल्ले की चूना वाली गली की एक चर्च में लंबे समय से धर्मांतरण का मामला उठता रहा है मगर चोरी छिपे चल रहे इस खेल को बंद कराने की किसी ने जहमत नहीं उठाई

गुरुवार को चर्च में भारी संख्या में इकट्ठी भीड़ व धर्म परिवर्तन के चल रहे खेल की सूचना मोहल्ले वासियो ने विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दी। सूचना मिलने पर भारी संख्या में वीएचपी, बजरंग दल व भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेजने की मांग की। हंगामे की सूचना पर कई थानो का फोर्स, एसडीएम व सीओ सिटी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान देर रात तक हाई प्रोफाइल ड्रामा चला।

सरकारी कर्मचारी, डॉक्टर सहित कई चर्चित चेहरे रैकेट में हैं शामिल

पुलिस आरोपियों के खिलाफ महज विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन की धाराओं में एफआईआर पंजीकृत कर मामले को टालने में जुटी थी। मगर विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय महामंत्री वीरेंद्र पांडे ने मौके पर पहुंचकर दो टूक कह दिया कि चाहे कितना भी रसूख वाला क्यों न हो सभी जेल भेजे जाएंगे अन्यथा इसकी शिकायत लखनऊ तक की जाएगी।

कार्यकर्ताओ के आक्रोश व वीएचपी व बीजेपी नेताओ के अगुवाई करने पर हाई प्रोफाइल मामले में देर रात वीएचपी नेता हिमांशू की तहरीर पर 35 नामजद सहित 20 अज्ञात लोगो के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई। जिनमे 26 जो पुरूष आरोपी थे उन्हें गुरुवार को जेल भेजा गया है।

ये हैं जेल जाने वाले धर्मांतरण के 26 आरोपी

सदर कोतवाली से निम्न धाराओं 153ए/506/420/467/468 भादवि 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन अध्यादेश 2020 से सम्बन्धित अभियुक्तों विजय कुमार सैमसन पुत्र स्व0 डी0 सैमसन निवासी 91 पटेल नगर, विपिन कुमार सैमसन पुत्र विजय कुमार सैमसन निवासी 91 पटेल नगर, सैमुअल डेविड सैमसन पुत्र विजय कुमार सैमसन निवासी 91 पटेल नगर, उदय भान पुत्र सुन्दराप्पा निवासी E-1 मिशन अस्पताल कैम्पस कलक्टरगंज थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर, मूल पता 1709 सेकेण्ड क्रांस क्रिश्चियन कालोनी जिला मण्डिया कर्नाटक।

संजय सैमुअल पुत्र आर्थर हैनरी लूथर निवासी E-3 मिशन अस्पताल कैम्पस कलक्टरगंज, मनोज कुमार पुत्र श्रीराम वाल्मीकि निवासी कांधी थाना मलवां, आशीष इमैनूअल पुत्र जोसेफ इमैनूअल निवासी FT/93 अर्मापुर पुल स्टेट थाना अरमापुर जनपद कानपुर नगर हाल पता डाक बगले के पास आबूनगर थाना कोतवाली, मुकुल वाल्मीकि पुत्र सुरेश चन्द्र वाल्मीकि निवासी रेल बाजार थाना कोतवाली।

कुरनिलियस शर्मा पुत्र स्व0 शम्भूनाथ शर्मा निवासी मिशन अस्पताल कलक्टरगंज थाना कोतवाली फतेहपुर मूल पता कलेमपुर पश्चिम बंगाल, जैम्स प्रधान पुत्र स्व0 केशव दास प्रधान निवासी CA-2 मिशन अस्पताल कलक्टरगंज थाना कोतवाली फतेहपुर मूल पता डाक बंगला वार्ड थाना व जिला धनोत्तरी छतीसगढ़, दाउदमसी पुत्र दिवांग मसी निवासी चूना गली हरिहरगंज थाना कोतवाली फतेहपुर मूल पता ग्राम जौलियाग्राम थाना दोईवाला जनपद देहरादून उत्तराखण्ड, विनय पुत्र शोभनाथ निवासी D-3 आवास मिशन अस्पताल कटक्टरगंज, ओमदुर्जी लिप्चा पुत्र स्व0 टी0टी0 लिप्चा निवासी पश्चिम बंगाल दार्जलिंग हाल पता A-15 आवासीय परिसर मिशन अस्पताल।

प्यारासमर पुत्र रोयन समर निवासी E-4 आवास मिशन अस्पताल कटक्टरगंज थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर मूल पता ग्राम डोगटोली थाना कोलीबीरा जिला सिमडैगा झारखण्ड, नरहरि याकूब मसी पुत्र धरमू निवासी दूधीनगर थाना दूधीनगर जनपद सोनभद्र हाल पता डी-5 आवास मिशन अस्पताल, जानसन जेकब पुत्र एन याकूब मसी दूधीनगर थाना दूधीनगर जनपद सोनभद्र हाल पता डी-5 आवास मिशन अस्पताल।

कामेश पुत्र सत्यराम रैदास निवासी पाण्डे का पुरवा थाना घोषी जनपद मऊ हाल पता H-11 मिशन अस्तपाल कटेक्टरगंज, भानू प्रताप सिंह पुत्र चन्द्रभूषण सिंह निवासी फरीदपुर थाना बिन्दकी, प्रेमनाथ पुत्र स्व0 विहारीलाल वाल्मीकि निवासी रेल बाजार, छोटे लाल पुत्र गंगा प्रसाद निवासी तुरावअली का पुरवा, राजेश सिंह पुत्र सैमुअल बलदेव निवासी ताम्बेश्वर मन्दिर के पास जेल रोड़ थाना कोतवाली, रोहित सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी ताम्बेश्वर मन्दिर के पास जेल रोड़ थाना कोतवाली।

अर्पित कुमार पुत्र कामेश्वर निवासी कच्छव निवासी A-1 मिशन अस्तपाल कटेक्टरगंज थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर मूल पता ग्राम खेमापुर थाना सतपरवा जनपद पलामू झारखण्ड, अनिल सिंह पुत्र सुमैर सिंह निवासी बाबा का पुरवा थाना हथगांव, विजय मसीद पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम गांधीग्राम थाना पीजीआई लखनऊ, रिशी वारनबाल पुत्र जेपी वारनबाल निवासी जे0पी0 मो0 देवीगंज थाना कोतवाली को एसआई धीरेन्द्र कुमार व पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक