फतेहपुर : हिस्ट्रीशीटर सपा नेता रज़ा मोहम्मद को किया गया जिला बदर

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । नगर पालिका परिषद की निवर्तमान चेयरमैन नज़ाक़त खातून के पुत्र व हिस्ट्रीशीटर रज़ा मोहम्मद हाजी रजा को मंगलवार को जिला न्यायालय ने जिला बदर की कार्यवाही करते हुए अगले छः माह तक जिले को छोड़कर किसी अन्य जिले में शांति पूर्वक ढंग से निवास करने के आदेश दिये हैं।

गौरतलब हो कि जिला बदर किया गया रज़ा मोहम्मद निवर्तमान चेयरमैन का प्रतिनिधि व पुत्र है जो 1992 से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था जिसके खिलाफ लंबा आपराधिक इतिहास है। हाजी रजा शातिर आपराधिक किस्म का ब्यक्ति है, जो कि गैंग बनाकर संगीन आपराधिक वारदातों लोगो की जमीनों में अवैध कब्जे करना, जबरन रंगदारी वसूलने के आपराधिक कार्यों को अंजाम देता था, जिसके सम्बन्ध के चर्चे प्रयागराज के दिवंगत कुख्यात अपराधी अतीक अहमद से होने का दावा भी पुलिस ने किया था !

जिले में हाजी रजा का इस कदर आपराधिक वर्चस्व कायम था कि लोग उसके खिलाफ जल्दी शिकायत करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाते थे। जिसने आपराधिक कृत्यों से नामी बेनामी चल अचल संपत्ति अर्जित की थी जिसमे कई लग्जरी गाड़ियां व आलीशान बहु मंजिला इमारतें भी शामिल थीं। अभियुक्त अपने आपको समाजवादी पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता व पदाधिकारी बताता है जिसके खिलाफ स्थानीय सदर कोतवाली में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज थे। लोगो ने अभियुक्त हाजी रजा के द्वारा चुनाव को प्रभावित करने की आशंका जाहिर की थी। जिसका खुलेआम घूमना जनहित के लिए हानिकारक था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें