फतेहपुर: ठंड लगने से होटल संचालक की मौत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

खागा/फतेहपुर । खखरेरू थाना क्षेत्र के हकीमपुर खन्तवा गाँव निवासी एक लगभग 22 वर्षीय युवक की ठंड लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हकीमपुर खन्तवा गाँव निवासी हरिश्चंद्र अग्रहरी का पुत्र मोनू जो कि भैरमपुर गाँव चौराहे के पास भाई के साथ मिलकर होटल चलाता है। गुरुवार को मोनू देर शाम रोज की तरह दुकान का सामान लेने खखरेरू कस्बे गया था।

घर पहुंचने पर अचानक उसके पेट मे दर्द शुरू हो गया। परिजनों ने गाँव के ही एक स्थानीय डॉक्टर से इलाज करवाया। थोड़ी देर के लिए आराम मिला लेकिन देर रात उसके पेट मे अचानक असहनीय दर्द शुरू हो गया। युवक रात भर दर्द से कराहता रहा।

शुक्रवार भोर पहर स्वजन निजी साधन की सहायता से युवक को इलाज के लिए धाता कस्बे ले जा रहे थे तभी रास्ते मे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जिस पर स्वजन म्रतक के शव को लेकर घर लौट गये। युवक की मौत से स्वजनों में हाहाकार मच गया। स्वजनों ने युवक की मौत का कारण ठंड लगना बताया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक