दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
फ़तेहपुर । पत्रकारों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज हों या कोई धमकाए तो प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया में तत्काल इसकी शिकायत दर्ज करवाएं। प्रेस काउंसिल पत्रकारों की सुरक्षा व अधिकारों की रक्षा के लिए तत्पर है। पत्रकार निर्भय होकर कार्य करें, किसी भी तरह के शोषण के विरुद्ध प्रेस कॉउंसिल उनके साथ है। उक्त बातें प्रेस कॉउन्सिल आफ इंडिया की सदस्य आरती त्रिपाठी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
रविवार को ग्रह जनपद आई पीसीआई की सदस्य आरती त्रिपाठी ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रेस कॉउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा पत्रकारों के हितों में किये जा रहे कार्यो एव सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओ की जानकारी दी, उन्होने पत्रकारों की समस्याओ को प्रेस कॉउंसिल ऑफ इंडिया की अध्यक्ष तक पहुँचाने व सरकार के माध्यम से उनका समाधान कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि पत्रकार पत्रकारिता के सिद्धान्तों का पालन करते हुए निष्पक्षता से अपनी लेखनी जारी रखे।
किसी भी तरह के शोषण के विरुद्ध प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया उनके साथ है उन्होंने बताया कि आयोग के पास जिले के अफसरों से लेकर मुख्य सचिव स्तर तक के अफसरों को नोटिस भेजने व अपने समक्ष बुलाने व कार्रवाई के लिये शासन को लिखने का अधिकार है पत्रकारो की समस्याओ पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि शासन द्वारा मान्यता दी जाने वाली सूची एव विभिन्न समाचार पत्रों एव चैनलो द्वारा फील्ड में प्रतिदिन कार्य करने वाले पत्रकारों की संख्या में बड़ा अंतर होता है शासन द्वारा दी जा रही योजनाओ का लाभ मान्यता सूची में दर्ज लोगो को तो मिलता है लेकिन लाभ से वंचित अन्य पत्रकारों को भी योजनाओ में शामिल कराने के लिये वह कॉउन्सिल अध्यक्ष के माध्यम में सरकार तक समस्या पहुँचाने व उनका निराकरण कराने का प्रयास करेगी।
उन्होंने कहा कि पत्रकार अपनी समस्याओ को कॉउंसिल के किसी सदस्य को लिखित रूप से दे सकते है या फिर आयोग की वेबसाइट पर दर्ज करवा सकते हैं। पत्रकारो से जुड़े मामलों को लेकर सब कमेटी के माध्यम से उनका निराकरण कराने के लिये आयोग प्रयासरत है। बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकारो की समस्याओ का निराकरण कराया जा रहा है एव शासन द्वारा योजनाएं संचालित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि पत्रकारो की प्रत्येक समस्या को वह केंद्र व प्रदेश सरकार तक पहुँचाने का कार्य करेगी। पीसीआई सदस्य आरती त्रिपाठी मूलरूप से जनपद के झाऊ मेदनीपुर निवासी शिवशंकर त्रिपाठी की पुत्री हैं व प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक देवेश त्रिपाठी की छोटी बहन हैं।
शिवशंकर त्रिपाठी वरिष्ठ पत्रकार एव आल इंडिया स्माल न्यूज़ पेपर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। इस मौके पर प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक मिश्रा, संदीप केसरवानी, दिलीप सैनी, लोकेंद्र सिंह, मनीष त्रिपाठी, मोनू शुक्ला, सोनू सिंह लोधी, विवेक श्रीवास्तव, जतिन द्विवेदी, मनीष यादव आदि दर्जनो पत्रकारों द्वारा पीसीआई सदस्य आरती त्रिपाठी को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X