दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । अवैध शराब तश्करो के खिलाफ चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत बीते शुक्रवार 25 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब लेकर हरियाणा से बिहार जा रही एक डीसीएम को स्वाट टीम प्रथम और मलवां पुलिस ने गिरफ्तार किया है। टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। शराब तश्करो की गिरफ्तारी के बावत एसपी राजेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन के मीटिंग हाल में पत्रकार वार्ता की।
जिसमे एसपी राजेश कुमार ने अन्तर्राजीय शराब तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए कहा कि लगातार हाइवे से अवैध शराब तस्करी होने की शिकायतें मिल रही थी। शराब तस्करों को पकड़ने के लिए स्वाट टीम और मलवां पुलिस को लगाया गया था। शुक्रवार को स्वाट प्रभारी प्रथम अनिरुद्ध द्विवेदी, थानाध्यक्ष मलवां आलोक पांडेय, सिपाही पंकज सिंह, अनिल सिंह, विपिन मिश्रा, ओम तिवारी ने एनएच 2 के अल्लीपुर फ़्लाईओवर के ऊपर चेकिंग के दौरान शराब से लदी डीसीएम गाड़ी पकड़ी।
एक तस्कर गिरफ्तार, वाहन मालिक सहित दो नामजद
डीसीएम से अलग अलग ब्रांड की 270 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। बरामद शराब की बाजारू कीमत लगभग 25 लाख रुपये आँकी गई है। पुलिस ने एक शराब तस्कर राजकुमार पाल निवासी मनोहरपुर सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो तस्कर धर्मवीर निवासी कुरुक्षेत्र हरियाणा, शब्बीर निवासी शामली को भी पुलिस ने नामजद किया है। एसपी राजेश सिंह ने बताया कि आरोपी राजकुमार पहले भी शराब तस्करी के मामले में बदायूं से जेल जा चुका है। एसपी ने बताया कि शब्बीर वाहन का मालिक है, जबकि धर्मवीर की शराब लेकर राजकुमार बिहार छोड़ने जा रहा था। किसको सप्लाई देनी थी पुलिस उसकी भी जांच कर रही है।
एसपी के अनुसार फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपियो पर गैंगेस्टर की कार्रवाई कर संपत्ति भी कुर्क की जाएगी। एसपी श्री सिंह ने शराब तस्कर गिरोह के भण्डाफोड़ कर भारी मात्रा में शराब बरामदगी को जिला पुलिस की बड़ी उपलब्धि करार दिया है। जिन्होंने अभियुक्तो की गिरफ्तारी व शराब की बरामदगी करने वाली टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की सराहना करते हुए पीठ थपथपाई है बल्कि गिरफ्तारी टीम को 25 हजार रुपये के नगद ईनाम से पुरस्कृत भी किया है। पुलिस ने बरामद शराब को जब्त कर डीसीएम को सीज कर गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।