दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
अमौली, फतेहपुर । अमौली कस्बे में वर्षो से सज रही अवैध मौरंग मंडी को रोकने में पुुलिस, प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। पूर्व में दैनिक भास्कर की खबर का संज्ञान लेकर बिंदकी एसडीएम की भेजी गई टीम ने छापा मारा था और मौके से कई ओवरलोड वाहनों को पकड़कर सीज किया था लेकिन चंद दिनों बाद फिर से अवैध मौरंग मंडी सजने लगी। बता दें कि अमौली कस्बे में अवैध मौरंग मंडी लम्बे समय से संचालित हो रही है जहां हमीरपुर जिले से ओवरलोड गाड़ियां आती हैं।
सुबह सुबह कस्बे के नंदनी गेस्ट हाउस, खजुहा रोड, मेला मैदान में जगह बदल बदल कर यह खड़ी होती हैं। इसके बाद मंडी में दलालो का प्रवेश होता है और उन्ही के इशारे पर ट्रैक्टर चालक मौरंग की खपत करते हैं। इस अवैध मौरंग मंडी के संचालन में क्षेत्रीय पुलिस भी चूहे बिल्ली का खेल खेल रही है। पूर्व में मंडी से अवैध वसूली का चांदपुर पुलिस के एक कारखास सिपाही का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसको तत्कालीन एसपी ने निलम्बित कर दिया था।
सूत्र बताते हैं कि अवैध मंडी से पत्रकार व पुलिस के नाम पर इंट्री फ़ीस भी वसूली जाती है ! वर्षों से इस अवैध मंडी को कोई बंद नहीं करा पाया।
इस बावत बिंदकी एसडीएम अनिल यादव ने बताया कि इसकी जानकारी कई दिनों से मिल रही है जल्द ही टीम गठित कर बड़ी कार्यवाही की जायेगी।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X