फतेहपुर : कस्बे में सज रही अवैध मौरंग मंडी पर छापेमारी, आठ ट्रैक्टर हुए सीज

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । अमौली चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली कस्बे में कई वर्षो से अवैध मौरंग मंडी सज रही है। पूर्व में बिंदकी एसडीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग ने छापा मारकर आठ ट्रैक्टरो को सीज किया था जिसके बाद कुछ महीने के लिए अवैध मोरंग मंडी बंद रही। फिर पुनः पुलिस की मिलीभगत से शुरू हो गई। बता दें कि चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली कस्बे में अवैध मोरंग मंडी वर्षो से सज रही है। यमुना तटवर्ती क्षेत्र हमीरपुर जिले से आने वाले ओवर लोड मोरंग के सैकड़ों ट्रैक्टर फतेहपुर जिले के अमौली कस्बे में प्रवेश करते हैं। सूत्रों की माने तो जिनकी बकायदे इंट्री फीस भी थाने में जमा होती है।

खनिज विभाग मेहरबान, एआरटीओ की आँखे बंद

मंडी संचालक से पुलिस सहित कई अधिकारियों के नाम पर वसूली की जाती है। यही कारण है कि अवैध मोरंग मंडी संचालक के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वह बेखौफ रूप से सत्ता पक्ष के नेताओ के बलबूते अवैध मोरंग मंडी का संचालन निर्बाध रूप से कर रहा है। जिसके खिलाफ जिम्मेदार कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। मालूम हो कि अमौली कस्बे में सुबह से ही कस्बे के चिन्हित स्थानो नंदिनी गेस्ट हाउस के समीप, बिंदकी रोड गोंड़इनपुर से मेन रोड पर जगह बदल बदल कर इन ठिकानों में प्रतिदिन ओवरलोड ट्रैक्टरो की मंडी सजती है जिसका संचालन बंद कराने में विभागीय अफसर नाकाम साबित हो रहे हैं।

एंट्री फीस में फंसी चांदपुर पुलिस, पूर्व में हुआ था ऑडियो वायरल

इस सम्बन्ध में खनन अधिकारी राज रंजन ने कहा कि मोरंग की ओवर लोड गाड़िया हमीरपुर से आती है। कुछ दिन पहले रोक लगी थी। अगर दोबारा ओवर लोड वाहनों की आवाजाही शुरू हुई है तो शीघ्र ही सघन चेकिंग अभियान चलाकर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। अवैध मोरंग मंडी संचालक के खिलाफ भी विधिक कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें