दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । बकेवर थाने के मुसाफा ग्राम के तालाबों से अवैध मिट्टी खनन जमकर हो रहा है जहां तालाबों को मिट्टी माफियाओं ने अपना अड्डा बना लिया हैं।
बता दें कि मुसाफा ग्राम में मुख्यतः छह तालाब हैं जिनमे अवैध मिट्टी खनन जिस तालाब से हो रहा है वह बकेवर कुडनी में मुसाफा के नहर के किनारे स्थित हैं जहां पर मिट्टी को तालाबो से टैक्टरो में भरकर चार सौ, पांच सौ रूपये प्रति ट्राली बेचा जा रहा है।
तालाब में खनन होने से जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे खेलने व नहाने जाने वाले बच्चों की जान पर भी संकट मंडरा रहा है। वही सरकारी जमीन से मिट्टी खनन होने के बाद भी राजस्व नहीं मिलने से आर्थिक नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने तालाब में हो रहे मिट्टी के खनन पर अंकुश लगाने की मांग की है।