फतेहपुर : जमीनी विवाद में दो कोटेदारों में चले लाठी डंडे, एक की हालत गंभीर

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । खागा किशनपुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर गाँव मे जमीनी विवाद के चलते गाजीपुर गाँव के कोटेदार ने धाता थाना क्षेत्र के केवटमई गाँव निवासी कोटेदार को साथियों संग मिलकर लाठी डंडो से पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया। जानकारी के अनुसार धाता थाना क्षेत्र के केवटमई गांव निवासी नागेंद्र सिंह कोटेदार को उनके पिता के ननिहाल किशनपुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर गाँव मे जमीन मिली है। रविवार दोपहर नागेंद्र अपनी जमीन में मिट्टी पूराई करवा रहे थे। तभी पुरानी रंजिश को लेकर वीरेंद्र सिंह से वाद विवाद शुरू हो गया। जो कि इस कदर बढ़ा कि आरोपित कोटेदार वीरेंद्र ने अपने साथियों शिवसिंह, अन्नू, कमल के साथ मिलकर नागेंद्र को लाठी डंडो से पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया।

घायल नागेंद्र की चीखपुकार सुनकर दौड़े पडोसियो ने बीच बचाव कर घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कोटेदार को खून से लथपथ अवस्था मे इलाज के लिए आनन फानन नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित कोटेदार की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित कोटेदार वीरेंद्र व उनके साथियों शिवसिंह, अन्नू व कमल सिंह के खिलाफ नामजद मारपीट का मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट