दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । बिन्दकी कोतवाली उपनिरीक्षक रविकांत ने मुख़बिर की सटीक सूचना पर गस्त के दौरान हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ तीन वांछित अभियुक्तो मनोज पुत्र दयाराम पटेल, छेदा लाल पुत्र रामरतन पटेल निवासी गण ग्राम रहमतपुर थाना बिन्दकी कोतवाली व कृपाल पुत्र मुरली कंजड़ निवासी ग्राम छोटेलालपुर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए सभी अभियुक्त स्थानीय कोतवाली से चोरी व हत्या के प्रयास के मामले में वांछित थे।
इसी क्रम में चाँदपुर थाने के उपनिरीक्षक आदित्य नारायन सिंह ने अपने हमराहियों के साथ तीन वांछित अभियुक्तो अंकित बिंदु प्रकाश, अनुराग पुत्रगण स्व० बिन्दु प्रकाश व रामदेवी पत्नी स्व० बिन्दु प्रकाश निवासीगण ग्राम अयोध्या का डेरा मजरा मवई थाना चाँदपुर को गिरफ्तार किया है। जो स्थानीय थाने से दहेज अधिनियम के तहत वांछित थे।
इसी क्रम में जाफरगंज उपनिरीक्षक अनिल कुमार ने गस्त के दौरान एक अभियुक्त रजनीश पुत्र नरेश कश्यप निवासी ग्राम नोजल थाना भवन जिला शामली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त स्थानीय थाने से एक महिला को अगवाकर छेड़छाड़ व दुराचार के मामले में वांछित था। इसी क्रम में मलवां थाने के उपनिरीक्षक मनोज कुमार ने मुख़बिर की सटीक सूचना पर एक वांछित अभियुक्त नौशाद उर्फ मुन्ना उर्फ आयूब पुत्र जुल्फेकार निवासी कुंवरपुर थाना मलवां को गिरफ्तार किया है।
इसी क्रम में राधानगर उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार दुबे ने एक वांछित अभियुक्त झुरी पासी पुत्र स्व० श्रीपाल निवासी ग्राम बक्सपुर राधानगर को गिरफ्तार किया है। जो कि स्थानीय थाने से विद्युत अधिनियम के तहत वांछित था। गिरफ्तार किये गए सभी अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।