फतेहपुर : पलक झपकते ही हाइवे पर करता था गाड़ियों से तेल चोरी, इस तरह पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंग

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । एसओजी व सदर कोतवाली पुलिस ने हाइवे तेल चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है जबकि उसके तीन साथी पुलिस टीम को चकमा देकर भागने में सफल रहे। गस्त के दौरान एसओजी प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव, सदर कोतवाल शमशेर बहादुर ने अपने हमराहियों के साथ मुख़बिर की सटीक सूचना पर लखनऊ बाईपास चौकी क्षेत्र के उनवा आधारपुर मोड़ के पास स्थित सरपत की झाड़ियों के बीच दबिश देकर तेल चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके तीन साथी पुलिस टीम को चकमा देकर भागने में सफल रहे।

तीन शातिर फरार, पुलिस कर रही तलाश

पुलिसिया पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम बउवन पुत्र भिक्खू निवासी खदरा औंग व फरार साथियो के नाम बंटी ठाकुर पुत्र अज्ञात निवासी गोपालनगर चकेरी, सौरभ पुत्र अज्ञात निवासी गोपालनगर चकेरी थाना कानपुर नगर व मुन्ना नाई पुत्र अज्ञात निवासी गोपाल नगर चकेरी जिला कानपुर नगर स्वीकारा है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के पास से पुलिस टीम ने एक देशी तमंचा मय जिन्दा कारतूस, एक स्कार्पियो गाड़ी, छः अदद पिपिया, एक अदद मोटा पाइप बरामद किया है।

पुलिस टीम ने बरामद गाड़ी व उपकरणों को सीजकर अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने गिरफ्तार व फरार अभियुक्तो को शातिर अपराधी व हाइवे तेल चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य करार दिया है जिनके खिलाफ कोतवाली नगर समेत गोपालगंज कानपुर नगर में हत्या के प्रयास समेत 7 सीएल ए, धोखाधड़ी, जालसाजी समेत लगभग एक दर्जन संगीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज होने का दावा किया है। पुलिस फरार अभियुक्तो की सरगर्मी से तलाश में जुट गई है जिनके शीघ्र गिरफ्तारी का दावा पुलिस कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें