दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । बिंदकी पालिका बोर्ड की बैठक में विकास कार्यों के अलावा व्यावसायिक और आवासीय निर्माण शुल्क बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की गई, इसके अलावा कई बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। नगर के मुगल पर स्थित नगर पालिका परिषद के सभागार भवन में बोर्ड की बैठक प्रारंभ हुई। बैठक में पालिका अध्यक्ष राधा साहू की मौजूदगी में पालिका की आय बढ़ाने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
वहीं सभासदों ने व्यावसायिक तथा आवासीय निर्माण के शुल्क बढ़ाने पर सहमति जताई, इसके अलावा नगर पालिका से संबंधित ठेकेदारों व प्लंबर का पंजीकरण तथा नवीनीकरण शुल्क बढ़ाने, पानी टैंक शुल्क बढ़ाने पर भी सहमति बनाई गई। क्षेत्रीय विधायक जय कुमार सिंह द्वारा अपने विधायक निधि से नगर के ललौली मार्ग में दोनों तरफ आरसीसी से पक्का नाला बनाए जाने पर मोहर लगाई जिसमे नाला के बन जाने से नगर में जलभराव की समस्या समाप्त हो जाएगी।
बैठक में सभासदों ने इस बात पर गहरी नाराजगी जताई कि कार्यदाई संस्था द्वारा गैस पाइपलाइन डालने के लिए गलियों में लगे इंटरलॉकिंग सड़क, खड़ंजा मार्ग खोदते हैं और बाद में अव्यवस्थित हाल में छोड़ कर चले जाते है जिसके कारण आवागमन बाधित होता है, इस पर पालिका द्वारा बताया गया कि गैस पाइपलाइन डलवाने वाली कार्यदाई संस्था यदि खड़ंजा, इंटरलॉकिंग खोद देती है तो इनकी सिक्योरिटी जमा रहती है। अगर यह खराब की गई सड़क को ठीक नहीं कराते हैं तो कार्यदाई संस्था द्वारा सिक्योरिटी राशि जमा की जाएगी।
अब उनकी सिक्योरिटी धनराशि को जब्त करके उसी धनराशि से रास्ते को ठीक कराया जाएगा। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप सिंह, प्रधान लिपिक मनोज शुक्ला के अलावा सभासद अनिल कुमार सोनकर उर्फ सूर्या, महेंद्र कुमार साहू, आनंद कुमार, सत्यम अग्रवाल, विशाल गुप्ता, विक्रम उत्तम, मोतीलाल, निसार, मोहम्मद अहसान उर्फ पप्पू, प्रतीक शुक्ला, शाहिद अंसारी ओमप्रकाश, सुधा देवी, रामबाबू सहित कई लोग उपस्थित रहे।