फतेहपुर : राशन वितरण में धड़ल्ले से हो रही धांधली, खबर प्रकाशन पर मिली पत्रकार को धमकी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । राशन वितरण में धांधली, घटतौली व कटौती की खबर प्रकाशन से झल्लाए बकेवर थाना क्षेत्र के रूसी ग्राम पंचायत के राशन कोटेदार व उसके गुर्गे ने एक पत्रकार को फोन पर जान माल की धमकी दे डाली। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पीड़ित पत्रकार सलमान खान निवासी ग्राम व पोस्ट भैसौली ने आरोपित कोटेदार मुनेश्वर पुत्र झबोले व उसके एक गुर्गे बसन्तू पुत्र वीरेंद्र सिंह राठौर के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग करते हुए जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

एफआईआर दर्ज, बौखलाए कोटेदार व उसके गुर्गे ने की गाली गलौज

पुलिस ने पीड़ित पत्रकार की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ गाली गलौज समेत जान माल की धमकी देने की एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले के बावत थाना प्रभारी गिरेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि पीड़ित पत्रकार की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है। जांचोपरांत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक