फतेहपुर : पीएम आवास योजना में अपात्र बने पात्र, ग्राम पंचायत अधिकारी हुए निलंबित

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । दैनिक भास्कर की खबर का बड़ा असर हुआ है जहां देवमई विकासखंड की सराय बकेवर ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना मे खेल करने के मामले में लखन लाल कुशवाहा ग्राम पंचायत अधिकारी को जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र राज सिंह ने निलंबित कर दिया है। बता दे कि देवमई विकासखंड की सराय बकेवर ग्राम पंचायत में कई पात्रों को अपात्र बना देने व कई अपात्रों को पात्र बना देने के मामले की खबर दैनिक भास्कर में प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी। मामले में जिलाधिकारी श्रुति के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने जांच कर मामले पर बड़ी करवाई की। इस मामले में ग्राम पंचायत अधिकारी की भूमिका गड़बड़ मिली। जिस पर लखन लाल कुशवाहा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

निलंबन अवधि में लखनलाल कुशवाहा को जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि व अर्ध वेतन के बराबर की राशि देय होगी। इस बाबत जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र राज सिंह ने बताया कि सराय बकेवर ग्राम पंचायत में अपात्र लाभार्थियों को चयन किए जाने के मामले में व उनको प्रथम किस्त की धनराशि उनके खाते में अंतरित कराए जाने में दोषी पाए जाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी लखन लाल कुशवाहा के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही प्रारंभ करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। पूरे गांव के प्रधानमंत्री आवासों की जांच पुनः कराई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें