भास्कर ब्यूरो
जहानाबाद, फतेहपुर । जिम्मेदारों की उदासीनता एवं ग़ैर ज़िम्मेदाराना रवैय्ये के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रामक बीमारियां दिन प्रतिदिन पांव पसारती जा रही हैं जिसकी चपेट में आकर लोग वायरल, टायफाइड, मलेरिया बुखार सहित डेंगू जैसी जानलेवा बीमारियों की चपेट में आकर शारीरिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर हो रहे हैं।
विकास खण्ड देवमई के अंतर्गत गांव मिर्ज़ापुर मकरंदपुर, कलाना, चिल्ली, घनश्यामपुर, द्वारिकापुर जट्ट, कुल्लीहार, मकरौली सहित दर्जनों गांव में आबादी के अन्दर लगे गोबर एवं कूड़े कचरे के ढेरों तथा खड़ंजों व सीसी तथा इण्टर लाकिंग मार्गों पर बंधे जानवरों के मल मूत्र एवं गन्दगी फैलने के कारण लोग मच्छर जनित बीमारियों की चपेट में आकर कराह रहे हैं।
जिम्मेदार ब्लाक कार्यालय में बैठकर ग्राम प्रधान से सेटिंग कर जिला मुख्यालय को जमीनी हकीकत से हटकर सूचना देकर गुमराह कर रहे हैं। जबकि गांव में स्वच्छ भारत अभियान की क्या हकीकत है यह जिला स्तरीय टीम आने पर ही स्पष्ट हो सकेगा। ग्रामीणों ने गांव में साफ सफाई एवं दवा का छिड़काव कराने की मांग की है।