दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । चौडगरा कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मौहार गांव से शुक्रवार शाम घर के बाहर खेल रही मासूम बेटी अचानक लापता हो गई। परिजन गांव के आसपास खोजबीन करते रहे लेकिन कोई पता नहीं चला। पिता ने बेटी के लापता होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के साथ खोजबीन की लेकिन लापता बेटी का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने पिता की सूचना पर गुमसुदगी दर्ज की है। सीओ सुशील कुमार दुबे ने परिजनो से पूछताछ की है।
प्रत्येक पहलू की जांच कर रही पुलिस
बता दें कि कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गांव मौहार निवासी मुन्ना लोधी ट्रैक्टर चालक हैं। शुक्रवार शाम को मुन्ना की चार वर्षीय पुत्री जान्हवी घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गई। जिसको परिजनो ने गांव के किनारे रेलवे लाइन, बाग, तालाब, कुंआ सहित सभी जगह खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पिता मुन्ना लोधी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज लक्ष्मीकांत सिंह सेंगर ने परिजनों के साथ मिलकर एक बार फिर खोजबीन शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
कल्याणपुर क्षेत्र से पहले भी गायब हो चुकी हैं बेटियां
शनिवार सुबह पुलिस ने आसपास के घरों में तलाशी अभियान चलाया लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी बिंदकी सुशील दुबे ने घर पहुंच कर परिजनो से पूछताछ की। पिता मुन्ना लोधी ने बताया कि शुक्रवार शाम को सभी लोग घर पर ही थे।बेटी घर से पचास कदम की दूरी पर खेल रही थी।अंधेरा होने पर जब घर नहीं आई तब खोजबीन शुरू की और सूचना दी। बताया कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है। प्रभारी निरीक्षक कल्यानपुर आनंद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि गुमसुदगी दर्ज कर ली गई है। कई बिंदुओं पर जांच व खोजबीन जारी है। बेटी के लापता होने पर मां कान्ती देवी सहित परिजन बेहाल है।
घुमंतू व नशेबाजों पर टिकी जांच टीम की निगाह
हाइवे के समीप का गांव होने के चलते गांव में बड़ी संख्या में घुमंतू, फकीर बाबा, फेरी वाले आदि आते हैं पुलिस की जांच की सुई इस ओर भी घूम रही है। पड़ोसियों के यहां हाल फिलहाल आए रिस्तेदारो की भी पड़ताल की जा रही है। दूसरी ओर गांव में परचून की दुकानों से बिकने वाली शराब भी पुलिस की जांच में शामिल है। कहीं पियक्कड़ों की कोई करतूत तो नहीं है। इन सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखकर किशोरी की खोज में लगी जांच टीमें आगे बढ़ रही हैं। शनिवार को देर शाम तक पुलिस के हाथ खाली रहे।