भास्कर ब्यूरो
खागा/फतेहपुर । गुरुवार को सुल्तानपुर घोष पुलिस द्वारा की जा रही संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान सुल्तानपुर घोष थाने के ठीक सामने तेज रफ्तार बाइक की टक्कर लगने से चेकिंग कर रहे दरोगा की अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे दर्दनाक मौत हो गई। दरोगा की मौत की खबर सुनते ही पुलिस महकमे सहित परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घटना के बाद भाग रहे बाइक सवार बाप-बेटे को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
दोनो के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत दुर्गा का पुरवा गांव निवासी प्रकाश पुत्र बाबू पासवान व नरेंद्र पुत्र प्रकाश पासवान अपनी मोटरसाइकिल up71s8582 से चौकी चौराहा की ओर से गांव जाते समय सुल्तानपुर घोष थाने के समीप वाहनों की चेकिंग कर रहे दरोगा बीरेंद्र नाथ मिश्रा उम्र लगभग 53 वर्ष पुत्र स्व संगम लाल मिश्रा को भागने के प्रयास में जोरदार टक्कर मार दी। फलस्वरूप दरोगा गम्भीर रूप से घायल हो गये।
घायल दरोगा को आनन फानन पुलिस कर्मी इलाज के लिए पुलिस जीप से अस्पताल लेकर जा रहे थे तभी रास्ते मे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। दरोगा की मौत की खबर जैसे ही पुलिस महकमे समेत म्रतक के स्वजनों को लगी। पुलिस महकमे समेत स्वजनों में भी शोक की लहर दौड़ गई। दरोगा ग्राम ओसा थाना कौधीहारा जनपद प्रयागराज के निवासी थे। जो कि अपने हमराहियों के साथ थाने के ठीक सामने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
वही पर घटना को देखते ही टीम के साथियों ने जाकर बाइक सवारों को दबोच लिया। पुलिस रिकार्ड के अनुसार म्रतक दरोगा की पोस्टिंग 2015 मेंं जनपद में सिपाही पद पर हुई थी। इसके बाद वर्ष 2020/21 में सुलतानपुर घोस थाने में डायल 100 में ड्यूटी किया। और वर्ष 2021 में प्रमोशन होने के बाद पुनः दरोगा बनकर सुल्तानपुर घोष थाने में ड्यूटी करने लगे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।