फतेहपुर : घर में बारात निकलने के बजाय उठी दुल्हे की अर्थी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । खागा किशनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी युवक अनुज विश्वकर्मा गुरुवार देर शाम अपने घर की लाइन सही कर रहा था तभी विद्युत करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। किशनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी राजू विश्वकर्मा उर्फ अखिलेश के मंझिले लड़के विमलेश विश्वकर्मा की 3 जून को धाता थाना क्षेत्र के उरई गांव बारात जानी थी जिसको लेकर गुरुवार शाम घर में तेल पूजन एवं हल्दी का कार्यक्रम था।

दूल्हे के भाई की करंट लगने से मौत

जहां घर के अंदर लाइन गड़बड़ होने के कारण छोटा लड़का अनुज विश्वकर्मा (18) घर की लाइन ठीक कर रहा था तभी एलटी लाइन के करंट में अनुज चिपक गया। कुछ देर बाद जब परिजनों ने देखा तो केबल काटकर अनुज को बाहर निकाला और वाहन से फतेहपुर के एक निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने अनुज को मृत घोषित कर दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष जेपी शाही ने मामले से अनभिज्ञता जताई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले