
दैनिक भास्कर ब्यूरो
बकेवर/फतेहपुर । देवमई विकास खंड क्षेत्र के कपरिया ऊसर से नहरामऊ के मध्य बन रहे पुल में ठेकेदार द्वारा जमकर धांधली की जा रही है। काम मानक के अनुरूप न होने से लोगों में आक्रोश है। पुल के निर्माण कार्य में रेत, ईट, कंक्रीट व सीमेंट में भारी हेरफेर किया जा रहा है साथ ही घटिया किस्म की मौरंग का भी प्रयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जेई पुल के निर्माण कार्य को देखने कभी नहीं आते। पुल निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है।
लोगो की जिंदगी के साथ किया जा रहा खिलवाड़
आपको बता दें कि जहानाबाद मुख्य मार्ग से गोपालपुर कपरिया ऊसर से होते हुए नहरामऊ के लिए जाने वाला मार्ग में कपरिया उसर और नहरामऊ के बीच बना पुल टूट गया था जिसका निर्माण कार्य जिला पंचायत निधि से हो रहा है। तीस लाख की लागत से पुल का निर्माण कराया जा रहा है। पुल का निर्माण लम्बे समय से चल रहा है जिसका लगभग आधा निर्माण हो चुका है।
निर्माण में बहुत ही घटिया किस्म की रेत व दोयम दर्जे की ईट व आठ एक के मसाले का प्रयोग किया जा रहा है। कह सकते हैं कि पुल के निर्माण कार्य में जमकर धांधली हो रही है। इस विषय में जब ठेकेदार मनोहर सिंह से बात की गई तो उन्होंने यह कहकर फोन काट दिया कि खदान मेरे घर की नहीं है हमें मोरंग मार्केट से खरीदना पड़ता है जैसी मिली है वैसी लगवा रहा हूं। इस बाबत अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने सरकारी नम्बर पर फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।