फतेहपुर: बनरसी में लगा जनता दरबार, समस्याओं का हुआ निस्तारण

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बहुआ/फतेहपुर । बहुआ ब्लाक के बनरसी गांव में लगे जनता दरबार में 72 लोगों ने शिकायते दर्ज करायी। जिसमें आये जिम्मदारों ने 12 शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया। जनता दरबार में ​ग्राम प्रधान प्रीती तिवारी, सचिव आशीष श्रीवास्तव सहित मौजूद अन्य अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनी और छोटी मोटी समस्याओं का एक हफ्ते के भीतर हल करने को कहा। ग्राम पंचायत बनरसी प्रधान प्रतिनिधि विपिन तिवारी ने बताया कि जनता दरबार का आयोजन किया गया है।

जनता दरबार में ग्राम वासियों द्वारा 72 शिकायतें दर्ज कराई गई। जिन्हें अगली 15 तारीख तक निस्तारित किए जाने का आश्वासन दिया गया है। जनता दरबार में ग्राम वासियों द्वारा लेखपाल की कार्यशैली पर सवाल उठाए गए जिस पर प्रधान प्रतिनिधि विपिन तिवारी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र लिखाकर लेखपाल को स्थानांतरण किए जाने की बात कही।

आपको बता दें कि जनता दरबार का आयोजन जनपद में पहली बार बनरसी ग्राम पंचायत में किया गया है। जनता दरबार में मुख्य रूप से पंचायत सहायक प्रिया मिश्रा, रोज़गार सेवक गंगाराम, श्रवण कुमार मिश्रा, दिनेश तिवारी, मयंक शुक्ला मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट