दैनिक भास्कर ब्यूरो,
जहानाबाद, फतेहपुर । नगर पंचायत के अंतर्गत आवारा एवं बेसहारा पशुओं के लिए कान्हा गौशाला का निर्माण कराया जाएगा जिसके निर्माण कार्य हेतु शासन द्वारा प्रथम किस्त अवमुक्त कर दी गई है।
क्षेत्र में आवारा पशुओं की धमा चौकड़ी और किसानों की परेशानियों को देखते हुए आदर्श नगर पंचायत कोडा जहानाबाद में बोर्ड की पहली बैठक के दौरान कान्हा गौशाला के निर्माण हेतु प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित हुआ था जिसको शासन से भी मंजूरी मिल गई है।
स्थानीय निकाय निदेशालय लखनऊ नगर विकास अनुभाग 7 संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी द्वारा जारी शासनादेश में कान्हा गौशाला के निर्माण हेतु एक करोड़ पैंसठ लाख नवासी हजार की लागत से बनाये जाने वाली गौशाला की प्रथम किस्त 82 लाख रू अवमुक्त कर मानक के अनुरूप बनाने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष सैय्यद आबिद हसन ने बताया कि शीघ्र ही कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।