फतेहपुर : गरीबों के हक पर डाका डाल रहा कोटेदार, कबूली राशन कटौती की बात, वीडियो वायरल

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

बकेवर, फतेहपुर । शासन द्वारा प्रत्येक कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है जिसकी जिम्मेदारी सरकारी राशन की दुकानों के कोटेदारों को दे रखी है। लेकिन कोटेदार इस जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाने के बजाय विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से इसे महज धन कमाने का माध्यम मात्र समझ रहे हैं और गरीबों के निवाले में डाका डालने में तनिक भी कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जो खुलेआम प्रति राशन कार्ड दो से तीन किलो की कटौती कर रहे हैं। 

ऐसा ही एक मामला देवमई विकासखंड के डारी खुर्द गांव का प्रकाश में आया है। जहां के कोटेदार की मनमानी का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे कोटेदार पान सिंह बेहिचक रूप से बता रहा है कि वह प्रति राशन कार्ड दो किलो काट लेता है क्यों कि ऊपर से नीचे तक चढ़ावा जो चढ़ाना पड़ता है। मुझे ज्यादा कुछ नहीं बचता। केवल परिवार की दाल रोटी किसी तरह चला रहा हूँ।

जबकि प्रदेश सरकार द्वारा राशन वितरण का लाभांस ( कमीशन ) 90 रुपये प्रति कुंतल कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार की धमकी की वजह से शिकायत करने से भी डरते हैं, मजबूरन राशन कटवाना पड़ रहा है। ऐसे में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते कोटेदारों के हौसले बुलंद हैं।  इस बाबत जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह ने कहा कि जांच करवाकर कार्यवाही की जाएगी ।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें