फतेहपुर : असलहा फैक्ट्री का कोतवाली पुलिस ने किया भंडाफोड़

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । सदर कोतवाली पुलिस ने असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से भारी तादाद में निर्मित व अर्धनिर्मित तमंचे व उपकरण बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा है। बुधवार को कोतवाली में एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध हथियार बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सदर कोतवाल अमित मिश्रा, एसएसआई संतोष सिंह ने अवैध असलहा फैक्ट्री से तमंचा खरीदकर आ रहे एक युवक मो नसीम निवासी सैय्यदवाड़ा को लोधीगंज के पास से गिरफ्तार किया।

एक दर्जन असलहों के साथ शातिर गिरफ्तार

कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने शस्त्र फैक्ट्री संचालित होने का ठिकाना बताया। जहां युवक की निशानदेही पर पुलिस टीम ने मिठ्ठनपुर नाका के पास जंगल में छापामारी कर तमंचा बना रहे युवक मो.राज पुत्र राजू निवासी जमरांवा थाना हुसैनगंज को धर दबोचा। आरोपी के पास से पुलिस ने 9 तमंचे, पांच अर्धनिर्मित तमंचे, कारतूस और तमंचा बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। एएसपी विजयशंकर मिश्र ने बताया कि इन असलहों का चुनाव में प्रयोग किया जा सकता था। उन्होंने बताया कि आरोपी राज के खिलाफ जिले के अलावा अन्य जिलों में चोरी, लूट, डकैती आदि अपराधों के कुल 17 मुकदमे दर्ज हैं जबकि नसीम के खिलाफ भी आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

अवैध असलहों के साथ दो गिरफ्तार

धाता व थरियांव पुलिस ने एक एक आरोपी को अवैध असलहे के साथ जेल भेजा है। आपको बता दें कि धाता थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने गश्त के दौरान भुईयन देवी मंदिर के पास लिहाई ग्राम से सरवन पुर निदौरा निवासी इशरार पुत्र मो. इस्लाम को अवैध असलहे व दो कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की एफआईआर पंजीकृत कर जेल भेजा है। इसी क्रम में थरियांव पुलिस ने थरियांव ओवरब्रिज के नीचे से गश्त के दौरान राजू उर्फ हसन पुत्र जलील निवासी बहराम पुर को एक अवैध असलहे व दो कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। इस बाबत हसवा चौकी इंचार्ज मुकेश सिंह ने बताया कि आरोपी शातिर गौकस है जो पूर्व में गौकसी में जेल जा चुका है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट