दैनिक भास्कर ब्यूरो
चौडगरा/फतेहपुर । कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मदोकीपुर मजरे गजोधर खेड़ा गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने लगातार तीन घरों में धावा बोलकर लाखो का माल पार कर दिया। बता दें कि बीती रात मदोकीपुर गांव निवासी राम मिलन निषाद स्वजनों के साथ घर की छत में सो रहे थे तभी घर मे मुख्य दरवाजे के ताला तोड़ घर के अंदर दाखिल हुए चोरो ने कमरे के अंदर रखे बक्से को खोलकर उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात समेत 10 हजार की नगदी पार कर दी।
इसी प्रकार घर की छत में स्वजनों समेत सोते समय उपरोक्त गाँव के ही निवासी शिवचरण के घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुए अज्ञात चोरों ने कमरे के अंदर आलमारी में रखे सोने चांदी के कीमती जेवरात समेत एंड्रायड मोबाइल फोन व नगदी पार कर दिया। इसके बाद नवल यादव के घर मे अज्ञात चोरों ने धावा बोल कमरे के अंदर बनी आलमारी में रखे बंदूक के लाइसेंस समेत 2000 की नगदी पार कर दिया।
सुबह सोकर उठने पर कमरों के टूटे पड़े तालों व सामान गायब देखकर वह सन्न रह गये जिन्होंने घटना की लिखित तहरीर पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थलों व उसके आस पास के स्थानों का बारीकी से निरीक्षण कर चोरो के बावत आवश्यक साक्ष्य ढूँढने का काफी प्रयास किया लेकिन पुलिस द्वारा किया गया सारा प्रयास विफल रहा। पुलिस ने भुक्तभोगियों की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की सुरागरशी में जुट गई है। हालांकि ग्रामीणों ने क्षेत्र में आये दिन घटने वाली चोरी की वारदातों के पीछे की असली वजह स्थानीय पुलिस द्वारा चोरी की वारदातों के खुलासे में तत्परता दिखाने की बजाय मामले को केवल फाइलों में दर्जकर कुंडली मारकर चुपचाप बैठना बताया है।