फतेहपुर : नाले को हटवाने के लिए वकीलों ने जिला न्यायाधीश को दिया ज्ञापन

भास्कर ब्यूरो

बिंदकी/फतेहपुर । तहसील परिसर में न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह के पहुंचने पर अधिवक्ता संघ ने  उनको विज्ञप्ति देते हुए मांग किया कि तहसील के बाउंड्री से सटा हुआ जो नाला बना है वह बहुत ही सकरा है, जिसके चलते नगर पालिका परिषद के कर्मचारी उसकी सफाई ठीक से नहीं कर पाते जिसमें गंदगी होने के चलते बदबू आती है तथा संक्रामक बीमारी फैलने के साथ मच्छर भी लगते हैं जिसके कारण अधिवक्ताओं तथा आम नागरिक को बदबू से परेशानी का सामना करना पड़ता है।

कहा कि इस नाले को यहां से हटवाकर तहसील के किनारे बनी दुकानें तथा रोड के बीच बनवाया जाए ताकि नाले की बेहतर सफाई हो सके और गंदगी से निजात मिल सके। इस मामले को न्यायाधीश ने गंभीरता से लेते हुए पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नाले को हटवाकर तत्काल सड़क के बीचोंबीच बनवाया जाए। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान, महामंत्री राम नारायण अग्निहोत्री, संयुक्त सचिव प्रशासन शैलेंद्र अग्निहोत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल वर्मा, कोषाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, पूर्व अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह गौतम, सुनील तिवारी सहित कई अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें