
दैनिक भास्कर ब्यूरो
अमौली/फतेहपुर । सरकार ने सरकारी शराब के ठेके के खुलने और बंद होने का समय निर्धारित कर रखा है। इसके बावजूद शराब की दुकानों का खुलने एवं बंद होने का कोई समय नही है। जहां सुबह 8 बजे से ही दुकानों में शराब की बिक्री शुरू कर दी जाती है। चाँदपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आजमपुर गढ़वा गांव में संचालित हो रही देशी शराब की दुकान के खुलने व बन्द होने का कोई समय निश्चित नहीं है। दुकान संचालक द्वारा नियमों को ताक पर रख कर सुबह आठ बजे से देर रात तक दुकान खोलकर शराब बेची जा रही है।
ओवर रेटिंग भी जमकर की जा रही है। इसके बावजूद भी दुकान संचालक व सेल्समैन द्वारा नियम कानून को बलाए ताक में रखकर निश्चित समयावधि से पहले व बाद तक दुकान को खोलकर शराब को ओवररेट बेची जा रही है। सूत्रों की माने तो इसकी शिकायत भी कई बार लोगो ने विभागीय अधिकारियों से की। लेकिन जिम्मेदारों ने दुकान संचालक व सेल्समैन के खिलाफ कोई कार्यवाही करना मुनाशिब नहीं समझा। नतीजतन यथास्थिति व ठेका संचालक व सेल्समैन की मनमानी आज भी बरकरार है।