फतेहपुर : 400 लाभार्थियों को 21 करोड़ के ऋण स्वीकृत

  • बीओबी द्वारा मेगा किसान क्रेडिट कैंप का किया गया आयोजन 
  • 15 करोड़ का ऋण का स्वीकृत पत्र किया गया वितरित

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बिंदकी, फतेहपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा किसान पखवाड़ा के अंतर्गत मेगा किसान क्रेडिट कैंप का आयोजन एक गेस्ट हाउस में किया गया जिसमें 21 करोड़ के ऋण को स्वीकृत प्रदान करते हुए 15 करोड़ का ऋण वितरित किया गया। उपमहाप्रबंधक ने वर्तमान सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने हेतु छूटे हुए किसानों से अपील की।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को मुख्य अतिथि उपमहाप्रबंधक रचना मिश्रा, बैंक ऑफ बड़ौदा लखनऊ अंचल व डी.के. श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रमुख, फतेहपुर क्षेत्र एवं अन्य कार्यपालकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती मिश्रा ने अपने मार्गदर्शी उद्बोधन में कहा कि किसान हित को ध्यान में रखते हुए वर्तमान सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएँ चलाई जा रही है।

जिसको किसानों तक पहुंचाने का काम बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आत्मीयता के साथ किया जा रहा है, जिसमें किसानों की प्रगति हमारे देश की प्रगति है और बैंक ऑफ बड़ौदा जरूरतमंद किसानों तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुँचाकर किसानों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए देश की प्रगति में योगदान देने के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि बैंक की सहायता से कृषि में तकनीक का उपयोग करते हुए अपनी उपज बढ़ाएँ और स्वयं आर्थिक रूप से मजबूत बनें तथा देश की आर्थिक प्रगति में भी योगदान करते रहें।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीके. श्रीवास्तव ने कहा कि क्षेत्र में दौरे पर जाते हुए दिखता है कि कई किसान अपनी मेहनत व समझ से वर्ष में तीन फसलों का भी उत्पादन करते हैं। सभी किसान एक दूसरे से प्रेरणा लेते हुए बेहतर उत्पादन पर ध्यान दें। बैंक ऑफ बड़ौदा ऐसे

प्रगतिशील एवं महत्वाकांक्षी किसानों की सहायता के लिए सदैव तत्पर है। इस अवसर पर 400 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया। जिसमें 21 करोड़ की धनराशि को स्वीकृत करते हुए 15 करोड़ की राशि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में फतेहपुर जनपद की शाखाओं के शाखा प्रमुख एवं 300 से अधिक किसान उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में बिंदकी मुख्य शाखा प्रबंधक मनीष गुप्ता ने कृषकों और उद्यमियों का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया और छूटे हुए किसान लाभार्थियों को वर्तमान सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आवाह्न किया।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें