फतेहपुर : स्वास्थ्य उपकेन्द्रों में लटक रहे ताले, प्राइवेट में जाने को मजबूर हुए मरीज

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बहुआ/फतेहपुर । स्वास्थ्य विभाग के कर्मी सरकार की मंशा को ठेंगा दिखाने का काम कर रहे हैं। आम आदमी को गांव गांव स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के वास्ते सरकार ने स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र तो खोले हैं लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों के ना पहुंचने पर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पूरी तरह से नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में लोगों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि बहुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत आने वाले आधा दर्जन उपकेन्द्रों पर तैनात एएनएम एवं सीएचओ की मनमानी के चलते ताला लगा रहता है। इसके कारण लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। बुधवार के दिन स्वास्थ्य उप केन्द्र महना, शाह, गम्हरी, बवांरा, पखरौली, चुरियानी आदि उपकेन्द्रों यह नजारा रहा कि दिनभर इन उप केंद्रों पर में ताला लटकता रहा।

जबकि अयाह व किछौछा उपकेंद्र में सीएचओ तो नदारद रहे परन्तु एएनएम काम में तल्लीन मिलीं। वहीं आधा दर्जन उपकेन्द्रों में जांच कराने आई गर्भवती महिलाओं को वापस लौटना पड़ा। मौके पर मिली महिलाओं ने बताया कि यहां तैनात एएनएम तो कभी-कभार आ जाती हैं लेकिन सीएचओ तो कभी भी उप केन्द्र नहीं आते है। न ही दवा मिल रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक