फ़तेहपुर । आगामी लोकसभा सामान्य चुनाव 2024 को सकुशल निष्पक्ष व शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार कक्ष में डीएम इंदुमती व एसपी उदय शंकर सिंह के संयोजकत्व में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस दौरान डीएम इंदुमती ने मातहतों से निर्वाचन सम्बन्धी सभी तैयारियों की बिंदुवार जानकारी हासिल कर सभी अपूर्ण कार्यों को समय से कराये जाने के दिशा निर्देश दिये। साथ ही सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारियों को सभी बूथों का निरंतर भृमण कर चुनावी तैयारियों एवं ब्यवस्थाओं का आंकलन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एक भी मतदाता मतदान से अछूता नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता का अनुपालन सख्ती से कराया जाए।
वहीं एसपी उदय शंकर सिंह ने सर्किल के सभी सीओ को सभी सुरक्षा ब्यवस्था सम्बन्धी दिशा निर्देश देते हुए क्षेत्र के अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का भृमण कर सुरक्षा ब्यवस्थाओं का जायजा लेते रहने साथ ही मतदाताओं से रूबरू हो उन्हें निडरता पूर्वक मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित करने के दिशा निर्देश दिये। इसके साथ ही क्षेत्र के अराजक तत्वों, हिस्ट्रीशीटरों को सूचीबद्ध कर उनकी भौतिक गतिविधियों का समय समय पर सत्यापन कराये जाने व आवश्यकता पड़ने पर सख्त विधिक कार्यवाही कराये जाने के दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही रूटीन वाहनों की चेकिंग जारी रखने व प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों की गतिविधियों पर भी पैनी निगाहें गड़ाए रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी प्रकार की मादक पदार्थो की अवैध रूप से बिक्री व निष्कर्षण में प्रभावी अंकुश लगाए जाने साथ ही महिला और बुजुर्ग मतदाताओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर डीएम सी इंदु मती, एसपी उदयशंकर सिंह, एएसपी विजय शंकर मिश्रा, एडीएम अविनाश त्रिपाठी समेत तीनो तहसीलों के एसडीएम व सम्बन्धित जिला व तहसील स्तरीय विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।