फतेहपुर : फिल्मी तरीके से गाड़ी ओवरटेक कर व्यापारी से की ढाई लाख की लूटपाट

भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । माल की डिलीवरी कर घर लौट रहे एक बड़े ब्रांड के एजेंसी सेल्समैन, कर्मी व वैन चालक को असलहाधारी बदमाशों ने ओवरटेक कर गाड़ी रोकवा ढाई लाख की नगदी लूटकर मौके से फरार हो गये।बता दें कि जहानाबाद कस्बे के लालूगंज मोहल्ला निवासी विश्वास गुप्ता हिंदुस्तान लीवर कम्पनी के एरिया डिस्ट्रीब्यूटर हैं। बीती गुरुवार शाम पिकअप से चालक कल्लू निवासी अंबेडकर नगर, सेल्समैन सौरभ निवासी अहिरनपुर बेता व एक अन्य कर्मी विनय कुमार पुत्र रविनारायन निवासी ग्राम बेता माल की सप्लाई करने जाफरगंज थाना क्षेत्र उमरिहा बाजार गये थे।

आधा दर्जन सशस्त्र बदमाशो ने दिया घटना को अंजाम

वहीं जहाँ से वह माल सप्लाई कर व उधारी का रुपया वसूलकर एजेंसी वापस लौट रहे थे। तभी जैसे ही पिकअप सवार जाफरगंज थाना क्षेत्र के मऊदेव गाँव (केदार का डेरा) के नजदीक पहुँचे। पीछे से ओवरटेक कर वैन सवार असलहाधारी बदमाशों ने पिकअप को रोक लिया। जिससे उतरे लगभग आधा दर्जन असलहाधारी बदमाशों ने सभी के साथ मारपीट शुरू कर दिया। फिर सेल्समैन की कनपटी में तमंचा सटाकर दो लाख चालीस हजार रूपयों से भरा बैग छीनकर वैन से फर्राटा भरते हुए मौके से फरार हो गये। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना जरिये मोबाइल मालिक समेत पुलिस को दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर लुटेरों के बावत आवश्यक साक्ष्य खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन पुलिस द्वारा किया गया सारा प्रयास विफल रहा। पुलिस ने भुक्तभोगी एजेंसी कर्मी विनय कुमार पुत्र रविनारायन निवासी ग्राम बेता थाना बकेबर  की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

लूट की घटना से व्यापारियों में आक्रोश

व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना से क्षेत्रीय ब्यापारियों में आक्रोश है व्यापारियों ने लूट की घटना को लेकर रोष जताते हुए क्षेत्र में आये दिन घटने वाली चोरी, छिनैती, राहजनी की घटनाओं के पीछे की असली वजह पुलिसिया निष्क्रियता व पुलिस द्वारा मामलों के खुलासे में तत्परता दिखाए जाने की बजाय मामलों को केवल फाइलों में दफनकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेना करार दिया है।

घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक

लूट की घटना की सूचना पाकर एसपी राजेश सिंह व एएसपी राजेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुँचकर मौके का जायजा लिया। इस दौरान एसपी राजेश कुमार सिंह ने भुक्तभोगी समेत आसपास के इलाकाई लोगो से भी पूछताछ करते हुए थाना प्रभारी जाफरगंज को घटना के शीघ्र खुलासे के दिशा निर्देश दिये हैं। मामले के बावत एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच व लुटेरों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट