दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
फतेहपुर । पिस्टल से फायरिंग कर रील बना रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि बिन्दकी कस्बा इंचार्ज नीरज कुमार कुशवाहा ने मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर एक अभियुक्त रौनक तिवारी पुत्र नवीन शंकर तिवारी निवासी मुहल्ला नई बस्ती कोतवाली व नगर बिन्दकी को गिरफ्तार किया है।
जो स्थानीय कोतवाली से पिता की लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर दहशत फैलाने के मामले में वांछित था। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक पिस्टल 32 बोर मय पांच अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया अभियुक्त विगत तीन दिसम्बर की देर शाम अपने घर की छत में पिता की लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर रहा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एसपी उदय शंकर सिंह ने बिन्दकी कोतवाली प्रभारी को मामले की जांच व कार्यवाही के आदेश दिये थे।
पुलिस ने बरामद लाइसेंसी पिस्टल व कारतूस को जब्त कर अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X