दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । गैंगेस्टर रज़ा मोहम्मद उर्फ हाजी रजा के गैंग पर भले ही फ़तेहपुर पुलिस मेहरबान हो मगर उसके गैंग के सरगना कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद एजाज उर्फ अज्जन को कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अज्जन को विधायक इरफान सोलंकी के मामले में गैंगस्टर में शामिल किया गया है। कानपुर की जाजमऊ पुलिस के अनुसार अज्जन इरफान सोलंकी के साथ जमीनों के कब्जे व अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति में पार्टनर रहा है।
पुलिस पर गैंगस्टर से मिलीभगत का आरोप
आपको बता दें कि मुकदमा अपराध संख्या 127/2022 के अंतर्गत धारा 147, 436, 506, 327, 427, 386, 504, 120B आईपीसी थाना जाजमऊ की विवेचना के दौरान इस हाई प्रोफाइल मामले में फ़तेहपुर के चौधराना निवासी मोहम्मद एजाज उर्फ़ अज्जन को कानपुर पुलिस ने रविवार रात गिरफ़्तार कर लिया है। इस प्रकरण में आरोपी अज्जन को सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।मोहम्मद अज्जन फ़तेहपुर कोतवाली से हिस्ट्रीशीटर भी है तथा पूर्व में भी इसके ऊपर लगभग आधा दर्जन मुक़दमे दर्ज हैं।
पुलिस ने विवेचना के क्रम में शौक़त पहलवान, इज़राइल आटेवाला, मोहम्मद शरीफ़, रिज़वान सोलंकी एवं इरफ़ान सोलंकी के साथ मोहम्मद एजाज उर्फ़ अज्जन पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद अख़लाक़ चौधराना मोहल्ला कोतवाली फ़तेहपुर को अन्य अभियुक्तों के साथ अपराध करने एवं ज़मीन आदि सम्पत्तियों को अवैध रूप से एक संगठित गिरोह के रूप में आपराधिक कृत्यों के द्वारा हासिल करने में संलिप्त पाया है। कानपुर पुलिस के अनुसार इस सम्बंध में कुछ अन्य वांछित आरोपियों के विरुद्ध हुकुम तहरीरी सम्बंधित थानों को पूर्व में ही प्रेषित की जा चुकी है जिनके सम्बंध में एनबीडबल्यू॰ तथा 82/83 की कार्यवाही भी प्रचलन में है।
गैंगस्टर रज़ा के गैंग व करीबियों पर पुलिस की राहत
गैंगस्टर हाजी रज़ा उर्फ रज़ा मोहम्मद के गैंग पर पुलिस मेहरबान है। जिस बिल्डर एजाज उर्फ अज्जन को कानपुर पुलिस ने इरफान सोलंकी के मामले में गैंग के साथी के रूप में गिरफ्तार किया है उसको फतेहपुर की पुलिस को अर्से पहले गिरफ्तार करना चाहिए था क्योंकि अज्जन रज़ा गैंग का मास्टरमाइंड माना जाता है ! मगर फ़तेहपुर पुलिस की प्रतिबद्धता माफियाओ पर नकेल कसने की शायद नहीं थी। यही वजह है कि गैंगस्टर लगने के बाद पुलिस ने फौरी तौर पर हाजी रजा की कुछ संपत्ति कुर्क करके खानापूरी कर लिया। जबकि उसके गैंग के किसी भी साथी की ना ही संपत्ति कुर्क की गई और न ही गैंग को बढ़ाया गया।
गैंग के अन्य सदस्यों पर नहीं हुई कुर्की की कार्रवाई
जबकि 100 नम्बर के नाम से जाना जाने वाला यह गैंग मुख्तार अंसारी या अतीक अहमद के गैंग से कम नहीं है जिसके शिकार जनपद में लगभग सैकड़ों लोग हो चुके हैं। इस बाबत कोतवाली प्रभारी अमित मिश्र ने कहा कि मेरे द्वारा मोहम्मद एजाज उर्फ अज्जन की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इससे पूर्व उस पर चार मुकदमे थे। गैंगस्टर की प्रक्रिया प्रगति पर है। हाजी रजा के गैंग में उसका शामिल होने से सम्बंधित उन्हें जानकारी नहीं है रज़ा प्रकरण की विवेचना उनके द्वारा नहीं की गई है।