फ़तेहपुर : गैंगरेप के बाद महिला की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

फ़तेहपुर । एसओजी व ललौली पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के एक सुनसान निर्माणाधीन मकान में ले जाकर हत्यारों द्वारा एक महिला की सुनियोजित ढंग से गैंगरेप कर हत्या कर शव को सीवर टैंक में फेंकने के मामले के मुख्य फरार आरोपी मृतका के पारिवारिक देवर ननकू उर्फ सूरज पुत्र रामू लोधी निवासी ग्राम बीबीपुर को थाना क्षेत्र के लदिगंवा से रसूलपुर जाने वाले तिराहे से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस टीम ने वारदात को अंजाम देने में प्रयुक्त किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया।

बता दें कि बीती 20 जनवरी को ललौली पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर थाना क्षेत्र के बस्तापुर सड़क किनारे एक निर्माणाधीन मकान के अंदर बने सीवर टैंक से एक लगभग 25 वर्षीय नवविवाहिता का नग्न अवस्था मे हत्या युक्त शव बरामद किया था। जिसके साथ सामूहिक दुराचार के बाद हत्या कर हत्यारो ने शव को सीवर टैंक में फेंक दिया था।

जिसकी पहचान पुलिस ने गाजीपुर थाना क्षेत्र के सोन वर्षा गांव निवासी के रूप में की थी। पुलिस ने मृतका के पिता की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित ननकू उर्फ सूरज लोधी पुत्र रामू निवासी बीबीपुर समेत उसके कई अन्य साथियों के खिलाफ बेटी की हत्या का मामला दर्ज कराया था। जो कि मृतका को उसके मायके से मेला दिखाने के बहाने बुलाकर ले गए थे। बाद में सुनियोजित ढंग से उसके विदेश में बैठे पति की दी गई हत्या की सुपारी की वजह से सुनसान मकान में ले जाकर सामूहिक दुराचार के बाद हत्या कर शव को सीवर टैंक में फेंक दिया था।

पुलिस ने वारदात के कुछ दिन बाद ही जांच पड़ताल के बाद घटना का खुलासा करते हुए वारदात में शामिल लगभग सभी आरोपियों को जेल भेज दिया था। जबकि वारदात को अंजाम देने का मास्टरमाइंड उसका पारिवारिक देवर आरोपी ननकू लोधी पुलिस टीम के पहुंचने के पहले फरार हो गया था जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी उदय शंकर सिंह ने एसओजी, थाना व सर्विलांस समेत कई पुलिस टीमो को लगाया था। जो कि लगातार गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी।

इसी दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय, स्वाट टीम प्रभारी विनोद यादव सर्विलांस टीम प्रभारी विनोद कुमार उपनिरीक्षक विजय कुमार ने अपने हमराहियों के साथ मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना पर अभियुक्त को थाना क्षेत्र के रसूलपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस टीम ने वारदात को अंजाम देने में प्रयुक्त किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें