फतेहपुर : मुख्य सड़क बनी तलैया, कैसे पार होगी राहगीरों की नैया

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । अमौली विकास खण्ड के अंतर्गत सठिगंवा तिराहे के मुख्य मार्ग से चांदपुर गुढ़ेश्वर धाम हमीरपुर जनपद को जोड़ने वाली सड़क पहली ही बारिश में ताल तलैया बन चुकी है जिसके कारण इन दिनों राहगीरों को आने जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यह सड़क मरम्मती करण के अभाव में दलदल में तब्दील है जहाँ लोगो को जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ता है। वहीं पहली बरसात ने इसे ताल तलैया बना दिया है जहां आये दिन राहगीर चोटहिल होते हैं।

दलदल भरी सड़क पर आवागमन के लिए मजबूर राहगीर

स्थानीय लोगो ने अपना दर्द बयां कर बताया कि सड़क निर्माण के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन जिम्मेदारो ने अभी तक समस्या का कोई हल निकाला जाना मुनासिब नही समझा जिसके कारण सड़क पर पानी भरना आम बात हो गई है। जबकि ग्रामीणों की माने तो इसी रास्ते से जिले के बड़े बड़े अधिकारियों का आवागमन भी होता है लेकिन जिम्मेदारो ने आज तक इसका कोई स्थाई हल नहीं निकाला। ग्रामीणों को केवल आश्वासन ही मिला है। नतीजनतन यथास्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें