भास्कर ब्यूरो
किशनपुर/फतेहपुर । किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोदौरा गांव में कूड़े के ढेर में पड़ी चिंगारी ने तबाही मचा दी, जिससे तीन घर जलकर खाक हो गए और एक महिला की जलकर दर्दनाक मौत हो गई वहीं कई मवेशी भी बुरी तरीके से जल गए। जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के गोदौरा गांव में सोमवार की सुबह करीब 10:00 बजे के आसपास कूड़े के ढेर में पड़ी चिंगारी से तीन घरों में आग लग गई जिससे गांव के रहने वाले महेश, धनराज व छोटे लाल के घर में भीषण आग लग गई। उसी दौरान घर के अंदर बंधे मवेशियों को निकालने गई महिला भी आग की लपटों में आ गई जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई।
चिंगारी ने स्वाहा की तीन घरों की गृहस्थी
बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह किसी ने कूड़े के ढेर में कूड़ा डाल दिया था उसी दौरान कूड़े के ढेर में आग की कोई चिंगारी रह गई जिससे आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया और फिर आसपास के तीन घरों को अपने लपेटे में ले लिया। घरों को धू धूकर जलता देख ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया जिसके बाद खेत में काम कर रही हरि धोबी की 55 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी आनन-फानन में घर पहुंची।
बता दें कि उसका पूरा घर जो धू धूकर जल रहा था और घर के अंदर बंधे मवेशी आग की लपटों से झुलस रहे थे इसी दौरान गुड़िया देवी ने आनन-फानन में घर के अंदर घुस कर मवेशियों को निकालना चाहा लेकिन गुड़िया देवी घर के बाहर नहीं निकल सकी और वह आग की लपटों के चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। आग को काबू करने के लिए ग्रामीणों ने काफी मशक्कत की जिसके बाद घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आग में काबू पाया गया लेकिन तब तक आग ने तीन घरों की गृहस्थी को जलाकर स्वाहा कर दिया।
मौत के बाद गांव में पसरा मातम
महिला की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल व राजस्व विभाग के अधिकारी भी पहुंचे।मामले को लेकर उपजिला अधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जले हुए घरों का मुआयना कर लिया गया है जल्द ही मुआवजा दिलाया जाएगा।