फतेहपुर : कई सचिवों का हुआ तबादला, वर्षों से जमे कई बचे

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । लंबे समय से एक ही ब्लाक और कलस्टर में जमे सचिवों का तबादला किया गया है। बता दें कि वर्षों से एक ही कलस्टर में जमे सचिवों का जिला पंचायत राज अधिकारी ने तबादला कर दिया। महावतपुर असहट और रारी कलस्टर मे सचिव संतोष सिंह को तैनात किया गया है। इसी प्रकार मनीष कुमार सोनकर को गढ़ा और गाजीपुर कलस्टर, पंकज सिंह को रानीपुर बहेरा कलस्टर, शिवनंदन सिंह को दरियापुर कलस्टर में तैनाती की गई है।

भिटौरा ब्लाक से आए राजेश चौधरी को सिलमी गढ़वा और टेनी कलस्टर, नरेश कुमार को गुरवल और मझटेनी, अभिलाष चंद्र मिश्र को रामपुर और रायपुर भसरौल, अरुण कुमार को कूरा और विजयीपुर कलस्टर में तैनात किया है। वहीं विजयीपुर ब्लाक में तैनात सचिव चंदन सिंह को हथगाम, चंद्रप्रकाश सिंह को भिटौरा, धर्माकीर्त चौधरी को असोथर ब्लाक भेजा गया है। वहीं ब्लाक में कई वर्षों से अभी भी जमे सचिवों का तबादला न होने से तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। डीपीआरओ ने बताया कि दो दिन में सभी सचिवों को संबंधित कलस्टर में योगदान करने के निर्देश दिए गए हैं। योगदान न करने वाले सचिवों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।