फतेहपुर : विवाहिता की मौत बनी ससुराली जनों की मुसीबत, जांच में जुटी पुलिस

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । खखरेरू थाना क्षेत्र के सलवान गाँव में इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के भाई सत्यम सोनी पुत्र बसन्त लाल सोनी ने बताया कि 26 वर्षीय बहन दिशा की शादी 27 अप्रैल 2018 को हिन्दू रीति रिवाज और दान दहेज के साथ चित्रकूट जनपद के कामतानाथ बिहारी चौक निवासी शैलेश सोनी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही बहन को उसके ससुरालीजन दहेज के लिए बराबर प्रताड़ित करते थे।

दहेज में तीन लाख रुपए और हमारे घर मे हिस्से की माँग किया करते थे। ससुरालीजनों की प्रताड़ना के चलते बहन बीमार रहने लगी तो हम लोगो ने उसका इलाज कराने के लिए कहा तो उसके ससुरालीजनों ने इलाज कराने से इंकार कर दिया तो बहन को अपने घर ले आये और प्रयागराज में उसका इलाज शुरू कराया।

बहन की हालात ज्यादा खराब हो चुकी थी जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उसकी मौत की सूचना पुलिस को दिया तो पुलिस ने शव को पिस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव के दाह संस्कार के बाद मृतका के पति शैलेष सोनी, सास संतोष देवी, नन्द नीतू व नेहा, देवर शिवम सोनी के खिलाफ कार्यवाई के लिए प्रार्थना पत्र देंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें