फ़तेहपुर। मंगलवार को खखरेरु कस्बे स्थित रॉयल गेस्ट हॉउस में c 10 प्लान कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एसपी उदय शंकर सिंह व सीओ ब्रजमोहन राय ने की। जिसमें नगरीय ब्यापारियों के साथ क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों व सभ्रांत लोगो ने प्रतिभाग किया। बैठक का आगाज एसपी श्री सिंह व सीओ श्री राय ने उपस्थित जनो से परिचय आदान प्रदान के साथ किया।
उन्होंने मौजूद लोगों से स्थानीय पुलिस की कार्यशैली व अपराध नियंत्रण की सत्यता के बावत जानकारी की। श्री सिंह ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए पिछली गोष्ठी पर दिए गए कार्यों को बारीखी से परखा। सीसीटीवी कैमरों के बावत जानकारी हासिल की। एसपी उदय शंकर ने पुलिसिया कार्य को मात्र तीस परसेंट ही बताया।
कुछ ग्राम प्रधानों को उनके अच्छे कार्य को देखते हुए उन्हें साल पहना कर सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक से अपराध नियंत्रण में जन सहयोग लेने व जनता से सीधे समन्वय स्थापित करने के दिशा निर्देश दिये। साथ उन्होंने नगरीय ब्यापारियों के साथ ग्राम प्रधानों व जन सामान्य से अपने अपने घरों व दुकानों के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाए जाने के लिए भी प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि सीसी टीवी कैमरों की मदद से हर एक अपराधी को पकड़ने में पुलिस को काफी सहूलियत मिलती है। साथ ही अपराधियो के लिए अपनी पहचान छिपाना मुश्किल होता है जिससे उनके हौशले भी पस्त होंगे। बैठक के दौरान कुछ क्षेत्रीय ग्रामीणों ने गांव के आम रास्तों में जानवर बाँधे जाने व पालतू जानवरों को अन्ना किये जाने की शिकायत की।
जिस पर एसपी श्री सिंह ने थाना प्रभारी निरीक्षक को ऐसे लोगो को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर एसपी उदय शंकर सिंह, सीओ ब्रज मोहन,थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार राव, नगर अध्यक्ष ज्ञान चन्द्र केशरवानी बुद्दा महाराज,व समस्त नगरीय ब्यापारी, क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, सभासद, स्थानीय व क्षेत्रीय सभ्रांत महिलाऐं समेत थाने में तैनात समस्त महिला पुरुष पुलिस कर्मी व पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।