फतेहपुर : गलत रीडिंग लेने पर नौकरी से बाहर होंगे मीटर रीडर वाचक

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । विद्युत वितरण उपखंड प्रथम सदर के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं के लिए मीटर रीडर रैंकिंग का मानक तैयार किया गया है जिसमें गलत रीडिंग के चलते उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी। मानक में प्रत्येक गलत बिलिंग पर एक अंक होगा

उपभोक्ताओ के हित में लिया गया निर्णय

इस प्रकार 10 गलत बिल बनाने पर मीटर रीडर को बाहर कर दिया जाएगा जिस मीटर रीडर की बिलिंग गुणवत्ता सर्वश्रेष्ठ होगी, उसे सम्मानित किया जाएगा।

अच्छा काम करने वाले मीटर रीडर को किया जाएगा पुरुस्कृत

प्रतिदिन लगभग 30 से 40 उपभोक्ता गलत बिलिंग से परेशान होते है, उक्त आदेश से उपभोक्ताओ को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस बाबत उपखंड अधिकारी प्रथम एम एम सिद्दीकी ने बताया कि उपखंड कार्यालय में प्रतिदिन आ रहे प्रार्थना पत्र में लगभग 70-80% प्रार्थना पत्र गलत रीडिंग के कारण आते हैं जिनमें उपभोक्ताओं को बेवजह परेशान होना पड़ता है। मीटर रीडर रैंकिंग होने से गलत बिल बनाने की सम्भावना कम हो जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें