दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । अवैध खनन व परिवहन पर लगातार कार्रवाई जारी है। खनिज अधिकारी ने दो खदानों पर अवैध खनन मिलने पर बड़ी कार्रवाई की है। वहीं सड़क पर फर्राटा भर रहे 20 वाहनों का भी ई चालान कर लगभग आठ लाख रुपये वसूले हैं। बता दें कि अवैध खनन की सूचना पर खनिज अधिकारी राजेश कुमार ने प्रयागराज सर्वेयर व राजस्व की संयुक्त टीम के साथ हुसेनगंज थाना क्षेत्र में संचालित गंगा बालू की खदान देवरानार का औचक निरीक्षण किया जहां टीम ने पट्टा क्षेत्र की पैमाइश की तो क्षेत्र से हटकर अवैध खनन पाया।
गाजीपुर खदान की शनिवार देर रात तक चली जांच
जांच के दौरान 2240 घनमीटर का अवैध खनन मिलने पर खनिज अधिकारी ने पट्टेधारक फर्म मेसर्स प्रज्ञासन पर 7 लाख चालीस हजार का जुर्माना लगाया। निरीक्षण के दौरान टीम को राम नगर कौहन मोरंग खदान में जलस्तर से खनन होते मिला जिस पर जलधारा से छेड़छाड़ करने पर पट्टेधारक फर्म इंदौर प्रॉपर्टी पर पांच लाख का जुर्माना लगाया गया।
देवरानार में 2240 घनमीटर मिला अवैध खनन
वही खदानों से लौटते समय टीम ने सड़क पर ओवरलोड़ फर्राटा भर रहे लगभग 20 वाहनों का ई चालान कर लगभग आठ लाख रुपये वसूला। इस बाबत खनिज अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि अवैध खनन व जलस्तर से खनन पर दो खदानों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई है। खागा तहसील के गाजीपुर घाट में अवैध खनन के वायरल वीडियो की मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है। अगर नियम विरुद्ध खनन मिला तो नियमानुसार कार्रवाई अवश्य होगी।
जलधारा से खनन पर जांच करने पहुंची टीम
खागा तहसील क्षेत्र के गाजीपुर घाट का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमे यमुना में उतरकर मशीने अवैध खनन करते नज़र आ रही हैं जिसको संज्ञान लेकर डीएम श्रुति ने खनिज अधिकारी को जांचकर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है जिसकी जांच शनिवार रात आठ बजे से देर रात तक चलती रही। खनिज अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद ही कार्रवाई की स्थिति स्पष्ट होगी।