फतेहपुर : पांच साल की मासूम के साथ नाबालिग ने किया दुराचार

भास्कर ब्यूरो

खागा/फतेहपुर। रविवार देर शाम हथगांव थाना क्षेत्र के एक गाँव मे घर के बाहर खेल रही एक अबोध पांच वर्षीय बच्ची को बहला फुसलाकर सुनसान स्थान में ले जाकर उसी के गाँव के पड़ोसी नाबालिग 14 वर्षीय आरोपी ने अपनी हवश का शिकार बना डाला। जो कि बच्ची को घायलावस्था मे घटना स्थल पर ही छोडकर मौके से फरार हो गया। बच्ची की तलाश में निकले स्वजन बेहोश पड़ी बच्ची को देखकर सन्न रह गये।

वहीं जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को आनन फानन इलाज के लिए नजदीक के पीएचसी में भर्ती कराते हुए घटना स्थल का निरीक्षण किया। घटना को लेकर गम्भीरता दिखाते हुए थाना प्रभारी अश्वनी सिंह ने अपने हमराहियों के साथ ताबड़तोड़ छापेमारी कर आरोपित को सोमवार को उसके गाँव के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पीड़िता बच्ची के स्वजनों की दी हुई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मामला दर्ज कर बाल सुधार केंद्र भेज दिया। मामले के बावत हथगांव थाना प्रभारी अश्वनी सिंह ने कहा कि आरोपित को गिरफ्तार कर बाल सुधार केंद्र भेजा गया है। पीड़िता का इलाज चल रहा है। जिसकी हालत में काफी सुधार है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

39 + = 49
Powered by MathCaptcha