फतेहपुर : विधायक ने फीता काटकर किया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन

भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । युवा विकास समिति द्वारा मलवा में निशुल्क स्वास्थ कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि बिंदकी विधायक जय कुमार जैकी ने दीप प्रज्वलित करके स्वास्थ्य शिविर कैंप का शुभारंभ किया। कैम्प में 300 से अधिक लोगों ने निशुल्क आंखों का इलाज करवाया। डॉक्टरों ने मरीजों को नेत्र से जुड़ी जरूरतमंद चीजों के बारे में जानकारी दी।

अनुभवी डॉक्टरों ने 300 लोगो की जांचकर दी सलाह

डॉ देवाशीष पटेल ने बताया कि आंखें शरीर का एक ऐसा अंग है, जिसके न होने से दुनिया में अंधेरा दिखाई देता है। कैम्प में डॉ आशुतोष तिवारी अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ महेंद्र मिश्रा जनरल फिजीशियन, डॉ जितेन्द्र मोहन शुक्ला चर्म रोग, डॉ प्रियंका स्त्री रोग विशेषज्ञ मौजूद रहे।

ग्रामीणों का निःशुल्क होगा मोतियाबिंद का इलाज

युवा विकास समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और जरूरतमंद लोगों के समिति हमेशा खड़ी रहेगी। इस आयोजन में संगठन प्रमुख संजय दत्त द्विवेदी, जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा, विकास श्रीवास्तव, सुशील त्रिवेदी, आफताब, मुकेश, रूपम मिश्रा, मंडल अध्यक्ष पंकज शुक्ला, प्रीतू शुक्ला, हरिओम, कुलदीप, शिवम पांडे, श्याम बाबू तिवारी, अवधपाल सिंह, नवल मिश्रा व युवा साथी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें