दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । मिशन स्वच्छता अभियान के तहत केंद्रीय राज्य मंत्री तथा क्षेत्रीय विधायकों ने दर्जनों लोगों के साथ मिलकर सफाई अभियान में प्रतिभाग किया। इस दौरान नगर के कई सार्वजनिक स्थलों में पहुंचकर सभी जनप्रतिनिधियों ने झाड़ू लगाकर स्वच्छ भारत मिशन की नींव रखी। इस मौके पर जनपद सांसद ने कहा कि स्वच्छता अभियान अब एक जन आंदोलन है जिसमें सभी देशवासियों की सहभागिता अनिवार्य है। पूर्व निर्धारित रूपरेखा के अनुसार रविवार को सुबह नगर के मोहल्ला पुरानी बिंदकी पर स्थित सिद्धपीठ मां ज्वालाजी देवी मंदिर परिसर में केंद्रीय राज्य मंत्री/सांसद साध्वी निरंजन ज्योति तथा क्षेत्रीय विधायक जयकुमार सिंह जैकी, जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान के तहत अपनी सहभागिता निभाई। सभी ने मिलकर झाड़ू लगाते हुए सफाई किया।
स्वच्छता अभियान अब बन गया है जनांदोलन : साध्वी
इस मौके पर साध्वी निरंजन ने कहा कि स्वच्छता अभियान अब जन आंदोलन बन गया है, जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर यह साप्ताहिक स्वच्छता अभियान सम्पूर्ण देश में चलाया जा रहा है। कहा कि कोई भी कार्यक्रम सरकार या जनप्रतिनिधि के ही दम पर नहीं चलता बल्कि सबके साथ मिलकर ही किसी भी काम को अंजाम दिया जा सकता है, तभी सबका साथ और सबका विकास संभव हो सकेगा। कहा कि यह हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि साप्ताहिक स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग कर मिशन को कामयाब बनाएं।
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि हम सब का कर्तव्य बनता है कि हम लोग अपने घर के बाहर और आसपास सफाई बनाए रखें, क्योंकि स्वच्छता से वातावरण शुद्ध रहता है और शुद्ध वातावरण से शरीर स्वस्थ रहता है, तभी स्वस्थ शरीर के साथ अच्छे व्यक्तित्व का विकास होता है। कहा कि हमारी सरकार देश और प्रदेश में जब से आई है तब से आज चाहे ग्रामीण क्षेत्र हो, रेलवे स्टेशन हो, बस स्टॉप हो तथा अस्पताल या फिर अन्य कोई भी जगह हो, हमें पहले बेहतर अब चारों तरफ सफाई देखने को मिल रही है, क्योंकि अब लोग स्वयं जागरूक हो चुके हैं। उन्होंने सभी जनपदवासियों से अपील किया कि कूड़ा इधर-उधर न फेंककर डस्टबिन में डालें, ताकि सफाई कर्मचारी उसको ले जा सके।
सिंगल यूज़ पॉलिथीन कतई प्रयोग न करें क्योंकि इससे प्रदूषण होता है। पॉलीथीन को नष्ट नहीं किया जा सकता है, जिसके कारण अधिक प्रदूषण होने के साथ गंदगी फैलती है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, क्षेत्राधिकारी जाफरगंज परशुराम त्रिपाठी, भाजपा नेता सोमेश्वर पटेल, सोमवती निषाद, काजू साहू, दिनेश कुमार कश्यप उर्फ पप्पू, गोलू गुप्ता, प्रवीण दीक्षित, सुतीक्षण सिंह, रामजी गुप्ता, सत्यम अग्रवाल, सीताराम कपाड़िया, नरेंद्र मिश्रा, आकाश साहू, मंजूषा, शांतिलाल तिवारी, आशीष तिवारी, जीतू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। स्वच्छ्ता अभियान के तहत अमौली कस्बे में जहानाबाद विधायक राजेन्द्र पटेल, ब्लॉक प्रमुख सुशीला सिंह, मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ता, रामभक्त वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी विपुल विक्रम सिंह सहित अन्य लोगो ने झाड़ू से साफ सफाई कर श्रमदान करते हुए लोगो को स्वच्छता अभियान में जुड़ने के लिए प्रेरित किया।