दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । अमौली जिले चाँदपुर पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से पुलिस टीम ने चोरी किये गए लाखों रुपये के आभूषण व नगदी भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार चाँदपुर थाना क्षेत्र के अमौली गांव निवासी मुनेश के घर बीती 16 अगस्त को अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए नगदी समेत लाखों रुपये कीमत के सोने चांदी के आभूषण पार कर दिये थे। पुलिस वादी की लिखित तहरीर के आधार पर चोरों की सुरागरशी कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को उसके सगे भतीजे रितेश कुशवाहा पुत्र रमेश के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात पता चली। जो कि कई दिनों से फरार था।
पुलिस अभियुक्त की तलाश कर रही थी। इसी दौरान शनिवार को देर शाम अमौली ब्लाक के सामने कोरिया रोड पर अमौली चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक सन्दीप कुमार तिवारी व हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ सन्दिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एक ब्यक्ति को गिरफ्तार किया। जिसने पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपना नाम रितेश कुशवाहा पुत्र रमेश कुशवाहा निवासी ग्राम अमौली बताया। अभियुक्त की जामा तलाशी के दौरान टीम ने 14700 की नगदी व चार लाख 50 हजार कीमत के सोने चांदी के आभूषण भी बरामद किया है जिनको अभियुक्त ने अपने चाचा वादी मुनेश के घर से चोरी किये जाने व गहनों को बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश में होना बताया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्जकर जेल भेज दिया।