भास्कर ब्यूरो
अमौली/ फतेहपुर । अमौली विकासखंड अंतर्गत नेवरी जलालपुर से चिल्ली तक लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 9 किलोमीटर के सड़क का निर्माण लगभग 10 महीने पहले किया शुरू कराया गया था। जिसमे बीच में पड़ने वाले गांव बुढ़वां के बाहरी हिस्से पर आरसीसी रोड का निर्माण होना तय हुआ था। लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा पूरी रोड बिना मानक के डामरीकरण कर नवीनीकरण की जा रही थी।
दस महीने बाद पुनः कार्य हुआ प्रारंभ
पूर्व काल की प्रस्तावित आरसीसी रोड न बनने पर गांव के ही निवासी युवा विकास समिति के अमौली ब्लॉक अध्यक्ष वैभव अवस्थी, मैयादीन सैनी, रंगनाथ पाण्डेय, बंसलाल सोनकर, आशीष पाण्डेय, गोरेलाल, राजेंद्र शुक्ला, शिवम अवस्थी एवं अरविंद कुमार आदि ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर मानक विहीन सड़क निर्माण कार्य का विरोध करते हुए निर्माण कार्य बंद करवा दिया था।
ठेकेदार पर मानक की अनदेखी व धांधली का आरोप लगा
वहीं जिन्होंने ठेकेदार पर मानक की अनदेखी व धांधली का आरोप लगा लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सोनकर से लिखित शिकायत करते हुए सड़क निर्माण कार्य मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराये जाने की अपील भी की थी। जिसकी खबर को दैनिक भास्कर अखबार ने भी प्रमुखता से प्रकाशित की थी। ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत व अखबार में प्रकाशित खबर को दृष्टिगत रखते हुए पी डब्ल्यू डी के जिम्मेदार जिला स्तरीय अधिकारी आर के सोनकर ने मामले पर गम्भीरता दिखाते हुए मामले की जांच करवा आरोप सही जाने पर ठेकेदार को जमकर फटकार लगाते हुए निर्माण कार्य बंद करवा दिया था।
लगभग 10 महीनों तक बन्द पड़ा रहा। सड़क के निर्माण कार्य के लम्बे समयांतराल तक रुक जाने की वजह से शिकायतकर्ता युवाओं को ग्रामीणों का विरोध व ताने भी झेलने पड़े। लेकिन वह जवाब देने की बजाय केवल समय का इंतजार करते रहे। नतीजतन पी डब्लू डी के जिम्मेदार अधिकारी सोनकर ने स्वयं से पहल करते हुए ग्रामीणों से वार्ता कर स्वयं की निगरानी में रुके हुए सड़क के निर्माण कार्य को मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से दुबारा शुरू करवा दिया। जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों के मुरझाए हुए चेहरे एक बार फिर खुशी से खिल उठे।