फतेहपुर : नवजात की मौत बना पर्दे के पीछे का रहस्य

भास्कर ब्यूरो

खागा/फतेहपुर। लगभग सप्ताह भर पूर्व किशनपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव की निवासिनी एक बिन ब्याही माँ ने विजयीपुर पीएचसी में एक नवजात को जन्म दिया था। युवती के स्वजनों ने उसके गाँव के ही निवासी तथाकथित स्वजातीय प्रेमी पर युवती के साथ कई महीनों तक शारीरिक सम्बन्ध बना गर्भवती करने का आरोप लगाते हुए आरोपित तथाकथित प्रेमी के खिलाफ किशनपुर पुलिस को लिखित तहरीर दी थी।

आपको बता दे कि इस मामले में पुलिस ने मामले पर कोई कार्यवाही नहीं की थी जिससे हौसलेपरस्त युवती के तथाकथित प्रेमी व उसके स्वजनों ने जिन्दा नवजात को अपना पाप छिपाने के लिये क्षेत्र की एक नहर में फेंक दिया था।

पीएम रिपोर्ट में मरने का कारण स्पष्ट नहीं, बिसरा सुरक्षित

ग्रामीणों ने नवजात के नदी में बहते हुए शव को देखकर पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने गुरुवार को नवजात का शव सरौली गांव के पास सुजानपुर रजबहे से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। और पीड़िता युवती के स्वजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपित के खिलाफ सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया था। 

सूत्रों की माने तो पुलिस ने आरोपित तथाकथित प्रेमी को गिरफ्तार भी कर लिया था लेकिन आरोपित के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेजने की बजाय पुलिस ने आरोपित को स्थानीय नेता व जनप्रतिनिधि के दबाव वश दो दिन तक लॉकअप में बंद रखने के बाद सेटिंग गेटिंग का लाभ देकर थाने से छोड़ दिया।

वहीं म्रतक नवजात की शुक्रवार को ही पीएम रिपोर्ट भी आ चुकी है। जिसको भी स्थानीय पुलिस ने आरोपी का बचाव करते हुए लील लिया। जिससे नवजात का शव बरामद होने के एक हफ्ते बीतने के बावजूद भी नवजात की मौत का कारण पर्दे के पीछे का रहस्य बना हुआ है। वहीं आरोपित तथाकथित प्रेमी के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने से पुलिसिया कार्यशैली में भी प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है।

आपको बता दे यही नहीं बल्कि चर्चित वारदात की खबर भी लगातार सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मो में सुर्खियां बनी हुई है। इसके बावजूद भी पीड़िता के आरोपित तथाकथित प्रेमी के खिलाफ कार्यवाही की बजाय पुलिस अभी तक बैकफुट में ही नजर आ रही है। मामले के बावत किशनपुर थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने कहा कि नवजात की मौत के बाद ही उसे नदी में प्रवाहित किया गया था। जिन्दा नवजात को नदी में प्रवाहित करने का आरोप मनगढंत व निराधार है। पीएम रिपोर्ट डॉक्टरी सलाह के बाद दिखाई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें