दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । किशनपुर थाना क्षेत्र के गढ़वा मजरे पौली गांव में बीमारी से तंग महिला ने आग लगाकर जान दे दी। महिला की मौत के बाद से परिजनों में चीख-पुकार मच गई । सोमवार की सुबह गढ़वा गांव निवासी जितेंद्र यादव की 28 पत्नी नीतू यादव ने बीमारी से तंग आकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला को जलता देख परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई और आनन फानन आग बुझाने लगे। कुछ देर बाद परिजन महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदो ले गए जहां डॉक्टरों ने महिला की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जिसके बाद परिजन महिला को इलाज के लिए लेकर जिला अस्पताल जा रहे थे कि उसी दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
बताते हैं कि धाता थाना क्षेत्र के चकनरई गांव निवासी रामपाल की पुत्री नीतू देवी की शादी किशनपुर थाना क्षेत्र गढ़वा गांव निवासी जितेंद्र यादव के साथ पिछले करीब चार माह पूर्व हुई थी। शादी के बाद से महिला हमेशा बीमार रहती थी काफी दवाई इलाज करने के बाद भी महिला के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था जिससे तंग आकर महिला ने सोमवार की सुबह घर में आग लगाकर जान दे दी । वहीं महिला की मौत के बाद से ग्रामीणों की बीच तरह-तरह की चर्चाएं हैं।
ग्रामीणों की माने तो मृतक महिला व उसके जेठ से अक्सर विवाद हुआ करता था । रविवार की देर शाम दोनों के बीच झगड़ा हुआ था जिससे परिजनों ने महिला को आग लगाकर मौत के घाट उतार दिया है। उस दौरान महिला का पति शौच क्रिया के लिए जंगल गया हुआ था। मामले में किशनपुर थानाध्यक्ष जेपी शाही ने बताया कि मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मृतक महिला के पिता द्वारा बताया गया है कि इससे पूर्व में भी महिला बीमारी के चलते कई बार आत्महत्या का प्रयास कर चुकी हैं।