
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । जिला प्रशासन की सख्ती का जिले की खदानों में तनिक भी असर देखने को नहीं मिल रहा है। पट्टेधारकों द्वारा सरेआम एनजीटी नियमावली की धज्जियां उड़ाकर न सिर्फ बड़ी बूम वाली प्रतिबंधित मशीनों से मोरंग का अवैध खनन किया जा रहा है। बल्कि खनन खण्ड से ही मोरंग का ओवर लोड परिवहन भी किया जा रहा है लेकिन जिम्मेदार विभागीय व प्रशासनिक अधिकारी इन मोरंग माफियाओं की करतूतों में नकेल कसने के बजाय इन्हें मोरंग की निकासी की खुली छूट दिये हुए हैं।
ललौली थाना क्षेत्र मे संचालित ओती कम्पोजिट, अढ़ावल कम्पोजिट वन व अढ़ावल कम्पोजिट टू में नियम कानून पर माफिया भारी पड़ रहे हैं। मोरंग माफियाओ ने पट्टा क्षेत्र के कैमरे बंद कर रखे हैं वेट मशीन भी हाईजैक करके खुलेआम ओवरलोड़ मोरंग की निकासी की जा रही है।
गुरवल, अढ़ावल कंपोजिट टू में अराजकता के वीडियो वायरल
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जो अढ़ावल कम्पोजिट टू का बताया जा रहा है वीडियो में खदान संचालक द्वारा न सिर्फ बड़ी बूम वाली प्रतिबंधित मशीनों से एनजीटी समेत खनन नियमावली की धज्जियां उड़ा बड़े पैमाने पर मोरंग का अवैध खनन किया जा रहा है बल्कि खनन खण्ड से ही मोरंग की गाड़ियों का बेरोकटोक ढंग से धड़ल्ले से ओवरलोड परिवहन भी किया जाता है जिससे एक ओर जहां मोरंग के अवैध खनन से हर रोज लाखो के राजस्व का नुकसान किया जा रहा है। वहीं मोरंग के ओवरलोड वाहनों के रात दिन फर्राटा भरने से क्षेत्र समेत मुख्य सड़कों का भी कचूमर निकल रहा है।
खुलेआम चल रही खदानो से ओवरलोडिंग
यही नहीं बल्कि ग्रामीण सूत्रों की माने तो ललौली क्षेत्र के सभी खदान संचालको द्वारा अपनी करतूतों को छिपाने के लिए मोरंग के खनन व लोडिंग के समय खदान के अन्दर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की दिशा को भी परिवर्तित व धर्मकांटे को हैक किया जाता है। इसके बावजूद भी जिम्मेदार विभागीय व प्रशासनिक अधिकारी खदान संचालक के खिलाफ बजाय कोई कार्यवाही सुनिश्चित करने के मामले से पूरी तरह अनभिज्ञता जता अपना पल्ला झाड़ते हैं। इस बाबत खनिज अधिकारी ने कहा कि ओवरलोड़ के खिलाफ कार्रवाई जारी है खदानो में छापेमारी की जाएगी।








